Neet-Pg-2024-Exam-Postponed-Lakhs-Of-Students-Preparing-For-The-Exam-Got-Worried

NEET PG 2024: पूरे देश में पेपर लीक की घटनाओं को लेकर जारी घमासान के बीच नीट पीजी 2024 (NEET PG 2024) की परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। यह परीक्षा पूरे देश में आज यानी 23 जून को आयोजित की जानी थी लेकिन परीक्षा के महज 11 घंटे पहले सरकार ने नीट की तैयारी में लगे छात्रों को एक बड़ा झटका देते हुए इस परीक्षा को पोस्टपोन कर दिया है। इस परीक्षा के पोस्टपोन होने के संबंध में पूरी जानकारी  एनबीईएमएस की वेबसाइट natboard.edu.in और nbe.edu.in पर साझा की गई है। लेकिन अब सवाल ये है कि आखिर सरकार को ये परीक्षा स्थगित क्यों करनी पड़ी और अब ये परीक्षा दोबारा कब होगी।

क्यों स्थगित हुई NEET PG 2024 की परीक्षा

Neet Pg 2024
Neet Pg 2024

स्थगित हुई नीट पीजी (NEET PG 2024) की परीक्षा देश भर में 52000 पोस्ट ग्रेजुएट पदों के लिए होने वाली थी और बताया जा रहा है कि इन 52000 पदों के लिए करीब 2 लाख से ज्यादा एमबीबीएस डिग्री होल्डर अभ्यर्थी परीक्षा देने वाले थे। लेकिन परीक्षा सी ठीक पहले इस परीक्षा को स्थिगित कर दिया गया और एक बार फिर से नीट की तैयारी में लगे लाखों अभ्यर्थियों के हाथ केवल निराशा लगी है। हालांकि इस परीक्षा (NEET PG 2024) को स्थगित क्यों करना पड़ा है इसका जवाब भी NBEMS की ओर से जारी नोटिफिकेशन में दिया गया है।

अधिसूचना के मुताबिक लगातार एनटीए पर अनियमितताओं का आरोप लग रहा था ऐसे में सरकार ने छात्रों के हित को ध्यान में रखते हुए और परीक्षा प्रक्रिया की पवित्रता सुनिश्चित करने के लिए ये बड़ा कदम उठाया है। जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि पहले एनटीए पर लग रहे सभी आरोपों की जांच की जाएगी और फिर परीक्षा दोबारा करवाई जाएगी।

दोबारा कब होगी NEET PG 2024 की परीक्षा

Neet Pg 2024
Neet Pg 2024

जारी अधिसूचना में एक ओर सरकार ने साफ किया है कि परीक्षा (NEET PG 2024) को स्थगित करने का फैसला एतिहात के तौर पर लिया गया है और ये फैसला छात्रों के लिए हितकारी है, तो वहीं दूसरी ओर सरकार ने असुविधा के लिए खेद भी जताया है। इसके साथ ही नेशनल बोर्ड ऑफ मेडिकल एग्जामिनेशंस की ओर से परीक्षा (NEET PG 2024) की नई तिथियों के बारे में एक बड़ा अपडेट दिया गया है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जारी अधिसूचना में बताया गया है कि नई नीट पीजी की परीक्षा की नई तारीख कुछ दिनों बाद जारी कर दी जाएंगी और इसके लिए जरूरी है कि सभी अभ्यर्थी समय समय पर अपडेटिड जानकारी प्राप्त करने के लिएऑफिशियल वेबसाइट पर चेक करते रहें।

खरोला बनाए गए नए महानिदेशक

Neet Pg 2024
Neet Pg 2024

एक ओर नीट यूजी में अनियमितताओं की जांच सीबीआई द्वारा की जा रही है तो वहीं सरकार भी अब इस मामले को लेकर काफी गंभीर नजर आ रही है। लगातार छात्रों द्वारा दिए जा रहे धरनों और एनटीए पर लग रहे धांधली के आरोपों के कारण सरकार ने शनिवार को ही एनटीए के महानिदेशक सुबोध सिंह को पद से हटा दिया है, और उनके स्थान पर भारत व्यापार संवर्धन संगठन के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक प्रदीप सिंह खरोला को नियमित नियुक्ति किए जाने तक परीक्षा एजेंसी के महानिदेशक का आतिरिक्त प्रभार सौंपा है।

पेपर लीक मामले पर राहुल गांधी ने जमकर बोला केंद्र सरकार पर हमला, कह दी ये बड़ी बात

"