Noida-Car-Accident-Lamborghini Crushed The Workers Sitting On The Sidewalk

Noida Car Accident : यूपी के नोएडा (Noida Car Accident) में तेज रफ्तार लेम्बोर्गिनी कार का कहर देखने को मिला। यहां लेम्बोर्गिनी कार ने फुटपाथ पर बैठे दो मजदूरों को कुचल दिया। जिसमें कई मजदूर घायल हो गए हैं। इस भीषण सड़क हादसे का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें तेज रफ्तार लेम्बोर्गिनी कार अनियंत्रित होकर दो मजदूरों को टक्कर मार दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई की है।

नोएडा ने तेज रफ्तार कार ने कुचला दो मजदूरों को

Noida Car Accident

दरअसल यह हादसा नोएडा (Noida Car Accident) के सेक्टर-126 थाना क्षेत्र के सेक्टर 94 में एम3एम प्रोजेक्ट के पास हुआ। इसमें दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें तत्काल चिकित्सा सहायता के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायल मजदूर छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं।

जो एक बहुमंजिला इमारत के निर्माण स्थल पर काम कर रहे थे। हादसे में उनके पैरों की हड्डियां टूट गईं और चेहरे पर भी चोटें आईं हैं। घटना के बाद पुलिस ने उन्हें नजदीकी अस्पताल (Noida Car Accident) में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने बताया कि उनकी हालत अब खतरे से बाहर है।

वायरल वीडियो में बेशर्मी से हँसता दिखा आरोपी

घायल मजदूर ने बताया, “कार बहुत तेजी से आई और सीधे मेरे पैरों के ऊपर से गुजर गई। हमें भागने का मौका भी नहीं मिला।” घटना के बाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें आरोपी ड्राइवर दीपक जो अजमेर का रहने वाला है वह हंसता हुआ दिखाई दे रहा है। वह लोगों से पूछता हुआ (Noida Car Accident) दिखाई दे रहा है, “क्या कोई मरा है?” जबकि मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए।

नाले पर बैठे मजदूरों के ऊपर चढ़ी थी लेम्बोर्गिनी

Noida Car Accident

एसीपी 1 नोएडा प्रवीण सिंह ने बताया कि नोएडा (Noida Car Accident) के सेक्टर 94 स्थित नवनिर्मित प्रोजेक्ट के बाहर फुटपाथ पर चार मजदूर बैठकर बातें कर रहे थे। इसी दौरान श्मशान घाट की तरफ से एक लाल रंग की लेम्बोर्गिनी कार तेज रफ्तार में आई।

कार डिवाइडर पर लगे पेड़ से टकरा गई और दो मजदूरों को टक्कर मार दी। इस घटना में एक मजदूर पास के नाले में गिर गया। जबकि दूसरा मजदूर सड़क पर गिरकर घायल हो गया।

आरोपी को गिरफ्तार कर शुरु की कार्रवाई

पुलिस का कहना है कि आरोपी चालक वाहनों की खरीद-फरोख्त के लिए ब्रोकर का काम करता है। उसे एक व्यक्ति के लिए लेम्बोर्गिनी खरीदनी थी। टेस्ट ड्राइव लेने के दौरान यह हादसा हुआ। पुलिस का दावा है कि पूछताछ में कार चालक ने बताया कि अचानक कार अनियंत्रित हो गई और मजदूरों को टक्कर मार दी।

भारत में इस कार की कीमत 4 करोड़ रुपये से 9 करोड़ रुपये तक है। इसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस (Noida Car Accident) को सूचना दी। जिसके बाद ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया और लेम्बोर्गिनी कार को जब्त कर लिया गया।

आरोपी के नाम पर रजिस्टर नहीं है कार

Noida Car Accident

कार किसके नाम पर रजिस्टर्ड है? पुलिस जांच (Noida Car Accident) में पता चला है कि जिस लेम्बोर्गिनी कार से हादसा हुआ है, वह मृदुल नाम के व्यक्ति के नाम पर रजिस्टर्ड है। लेकिन उस समय दीपक कार चला रहा था। सेक्टर-126 थाना पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

अब देखना यह है कि पुलिस आरोपी के खिलाफ कितनी सख्त कार्रवाई करती है और पीड़ित मजदूरों को कब न्याय मिलता है।

यह ही पढ़ें : हिंदू से मुस्लिम बनी ये एक्ट्रेस, अल्लाह को देखते ही इंडस्ट्री और बिकनी छोड़ पहन लिया बुर्का