Noida: ग्रेटर नोएडा (Noida) से एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है, जिसने शहरी व्यवस्था और सुरक्षा इंतज़ामों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। आधी रात को ऑफिस से घर लौट रहे 27 वर्षीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर की कार एक पानी से भरे गहरे गड्ढे में गिर गई। घंटों तक वह मदद के लिए तड़पता रहा, लेकिन समय पर रेस्क्यू न मिल पाने के कारण उसकी मौत हो गई।
Noida में दिल दहला देने वाला हादसा

दरअसल, यह हादसा ग्रेटर नोएडा (Noida) के सेक्टर-150 इलाके में हुआ, जहां एक निर्माणाधीन मॉल साइट के पास सड़क किनारे गहरा गड्ढा बना हुआ था। मिली जानकारी के मुताबिक उस वक्त इलाके में घना कोहरा छाया हुआ था और विजिबिलिटी बेहद कम थी। इसी दौरान इंजीनियर की कार नियंत्रण खो बैठी और सीधे उस गड्ढे में जा गिरी, जिसमें पानी भरा हुआ था। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि उस खतरनाक स्थान पर न तो कोई बैरिकेडिंग थी, न चेतावनी बोर्ड और न ही रिफ्लेक्टर या लाइटिंग की कोई व्यवस्था।
यह भी पढ़ें: कितनी है 31 साल के श्रेयस अय्यर की नेटवर्थ? कहां-कहां से कर रहे हैं कमाई? जानें लग्जरी लाइफस्टाइल
घंटों तड़पता रहा इंजीनियर
हादसे के बाद इंजीनियर ने खुद को बचाने की पूरी कोशिश की। उन्होंने अपने पिता को फोन कर घटना की जानकारी दी और मोबाइल की टॉर्च जलाकर मदद का इशारा भी किया। पिता और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन गड्ढा गहरा होने और पानी भरा होने के कारण तुरंत सहायता संभव नहीं हो सकी। पुलिस, दमकल विभाग और बचाव दल को सूचना दी गई, लेकिन रेस्क्यू ऑपरेशन में काफी समय लग गया। कई घंटों की मशक्कत के बाद सुबह तड़के कार और युवक को बाहर निकाला गया, तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
सिस्टम पर लापरवाही का आरोप
इस दर्दनाक हादसे के बाद स्थानीय लोगों का आरोप है कि यह हादसा पूरी तरह सिस्टम की लापरवाही का नतीजा है। निर्माणाधीन साइट पर सुरक्षा मानकों की खुली अनदेखी की जा रही थी। इससे पहले भी इस गड्ढे को लेकर शिकायतें की गई थीं, लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया। हादसे के बाद इलाके में भारी आक्रोश देखने को मिला और लोग नोएडा (Noida) अथॉरिटी व प्रशासन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: फेम के घमंड में सनी देओल ने इन 5 फिल्मों को मारी लात, अब सालों बाद पर भी कर रहे हैं पछतावा
