Car Collection: मुकेश अंबानी का नाम दुनिया के सबसे अमीर लोगों में शुमार है। लेकिन क्या आप जानते है कि सबसे बड़ा कार कलेक्शन (Car Collection) मुकेश अंबानी पास नहीं बल्कि इस इंसान के पास है। आपको बता दें, इस इंसान के पास 7000 से ज्यादा कारें, जिसमें 24 कैरेट सोने की परत चढ़ी रोल्स रॉयस और 25 फेरारी कारें शामिल हैं। ये कलेक्शन उस खानदान के पास है जो दुनिया के सबसे बड़े घरों में से एक में रहता है। आइए जानते है किसके पास है इन कारों का सबसे बड़ा कलेक्शन और कौन करता है इन कारों को यूज।
किसके पास है सबसे बड़ा Car Collection
आपको बता दें, दुनिया में सबसे बाद कार कलेक्शन (Car Collection) बुनेई के सुल्तान हसनल बोल्किया के पास है। और उनका ही परिवार इन कारों का यूज करता है। आपको बता दें, इस कार कलेक्शन को सुल्तान हसनल के भाई प्रिंस जेफरी और शाही परिवार के दूसरे सदस्यों की मदद से तैयार किया है। कई रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया है कि 1,788 कमरों वाले महल के गैरेज में ये सारी कारें खड़ी होती हैं।
इस Car Collection में कौन-कौन सी गाड़ी शामिल
सुल्तान हसनल के पास 7000 से ज्यादा कारों का कलेक्शन (Car Collection) है। इनमें से उनके पास लगभग 600 रोल्स-रॉयस कारें हैं, जिसके लिए उन्हें आधिकारिक गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड मिला है। इसके अलावा उनके संग्रह में लगभग 450 फेरारी और 380 बेंटले हैं। साथ ही कलेक्शन में सुल्तान की शादी के दिन इस्तेमाल की गई सिल्वर स्पर II, बुगाटी EB110, बेंटले बुकेनियर, छह बेंटले डोमिनेटर – कंपनी की पहली एसयूवी – और 1996 बेंटले बुकेनियर, एक स्पोर्टी कूप शामिल हैं।
कौन है हसनल बोलकियाह
आपको बता दें, हसनल बोलकियाह ब्रुनेई के 29वें सुल्तान और देश के प्रधानमंत्री हैं। उनका पूरा नाम सुल्तान हाजी हसनल बोलकियाह मुइज़्ज़ुद्दीन वद्दौला है। वह 15 जुलाई 1946 को पैदा हुए थे और 1967 में अपने पिता से गद्दी संभाली। वह दुनिया के सबसे अमीर राजाओं में से एक हैं। उनकी संपत्ति का मुख्य स्रोत ब्रुनेई के तेल और गैस के विशाल भंडार हैं। उनकी कुल संपत्ति अरबों डॉलर में है, और उनका शाही महल इस्ताना नुरुल इमान दुनिया का सबसे बड़ा आवासीय महल है।