Social Media Ban: नेपाल सरकार द्वारा कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रतिबंध (Social Media Ban) लगाए जाने के बाद गुस्साए युवाओं ने सोमवार को राजधानी काठमांडू घाटी समेत देश भर के कई शहरों में विरोध प्रदर्शन करते हुए नेपाल की संसद में प्रवेश किया. इस दौरान पुलिस को गोलीबारी करनी पड़ी. इस बीच, आइए जानें कि नेपाल के अलावा और किन देशों में सोशल मीडिया पर लगा है बैन?
कई लोगों ने गवांई जान
💥 NEPAL
Looks like Bangladesh type Modus operandi: Youth protesting against the govt on roads, entering Parliament & creating chaos.
01 protester died, several injured.#BreakingNews #Nepalprotest #chaos pic.twitter.com/IoyBq9V6bL
— Mritunjay Kumar (@Mritunjayrocks) September 8, 2025
काठमांडू में सोशल मीडिया बैन (Social Media Ban) होने पर प्रदर्शनकारियों ने सुरक्षा घेरा तोड़कर संसद भवन में घुसने की कोशिश की. पुलिस और सुरक्षा बलों ने लाठीचार्ज, आंसू गैस और पानी की बौछारों से भीड़ को नियंत्रित करने की कोशिश की. हालात इतने बिगड़ गए कि गोलीबारी करनी पड़ी, जिसमें 14 लोगों की मौत हो गई और 100 से ज़्यादा लोग घायल हो गए.
इतना ही नहीं, प्रदर्शनकारियों ने 14 इमारतों और 9 सरकारी वाहनों में आग लगा दी. कई निजी वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए. राजधानी की सड़कें जाम हो गईं और यातायात पूरी तरह ठप हो गया.
Also Read….नेपाल में क्यों हो रहा है प्रर्दशन और किस वजह से भड़के लोग? जानिए सबकुछ
इन देशों में भी सोशल मीडिया बैन
नेपाल में न सिर्फ़ सोशल मीडिया पर प्रतिबंध लगा दिया गया है, बल्कि इन देशों में भी सोशल मीडिया पूरी तरह से बैन है. यहाँ के लोगों ने कई सालों से इन प्लेटफ़ॉर्म का चेहरा भी नहीं देखा है. सख्त नियम लागू किए गए हैं. जैसे कि….
इस देश के सख्त क़ानून

चीन में सोशल मीडिया पर कड़े प्रतिबंध (Social Media Ban) हैं. यहाँ फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और एक्स जैसे प्लेटफॉर्म पूरी तरह से प्रतिबंधित हैं. यही वजह है कि चीन की अंदरूनी बातें दुनिया के सामने नहीं आ पातीं. चीन ने वीचैट और डॉयिन जैसे अपने स्वदेशी प्लेटफॉर्म्स को बढ़ावा दिया है. अगर कोई गलती से भी इन ऐप्स का इस्तेमाल करता है तो भारी जुर्माना और यहां तक कि जेल का भी प्रावधान है.
यहां दी जाती मौत की सजा
किम जोंग उन के शासन में, उत्तर कोरिया में आम लोगों के लिए सोशल मीडिया और इंटरनेट तक पहुँच लगभग नगण्य है. केवल सरकारी कर्मचारियों को ही सीमित इंटरनेट की सुविधा दी जाती है और यहां सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट करने की सजा सीधे मौत की दी जाती है. ईरान में भी, राष्ट्रीय सुरक्षा के नाम पर फेसबुक, एक्स और यूट्यूब जैसे प्लेटफॉर्म पर प्रतिबंध (Social Media Ban) लगा दिया गया है.
सरकार सख्त सेंसरशिप लागू करती है और सोशल मीडिया पर सरकार विरोधी पोस्ट करने पर कड़ी सज़ा का प्रावधान है, जिसमें जेल या मौत की सज़ा भी शामिल हो सकती है.
यहाँ की सजा जानकर कांप जायेगा रूह
अफ़ग़ानिस्तान में सोशल मीडिया पर भी प्रतिबंध (Social Media Ban) लगा दिया गया है. यहाँ किसी भी जीवित चीज़ की तस्वीर लेना और उसे शेयर करना तालिबानी सज़ा का कारण बनता है. सऊदी अरब में भी सरकार सोशल मीडिया पर कड़ी नज़र रखती है. सरकार विरोधी या धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने वाले पोस्ट के लिए जेल, जुर्माना या मौत की सज़ा भी हो सकती है। 2022 में ट्विटर पर सरकार विरोधी पोस्ट के लिए एक व्यक्ति को मौत की सज़ा सुनाई गई थी।