Rajendra Meghwar: पाकिस्तान में अल्पसंख्यक समुदाय और हिंदू समुदाय के प्रतिभाशाली युवक और युवतिययों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। लेकिन फिर वो कठिन समस्याओं का सामना करते हुए और बाधाओं को तोड़कर बड़ी सफलता हासिल कर रहे हैं। राजेंद्र मेघवार (Rajendra Meghwar) उनमें से एक हैं। पाकिस्तान में हिंदू अल्पसंख्यकों पर अत्याचार की खबरें अक्सर आती रहती हैं, लेकिन पहली बार एक ऐसी खबर आई है। जिसने हिंदू अल्पसंख्यकों को गौरवान्वित किया है।
पाकिस्तान में पहले हिंदू पुलिस ऑफिसर की नियुक्ति
दरअसल सिंध प्रांत के ग्रामीण और अविकसित बदीन इलाके के राजेंद्र मेघवार (Rajendra Meghwar) ने पाकिस्तान में इतिहास रच दिया है। वह पाकिस्तान के पहले हिंदू पुलिस अधिकारी बन गए हैं। पाकिस्तान में किसी हिंदू के लिए पुलिस अधिकारी बनना काफी मुश्किल है। ऐसे में जब राजेंद्र मेघवार पुलिस अधिकारी बने तो वह सुर्खियों में आ गए। राजेंद्र ने पाकिस्तान पुलिस सेवा (पीएसपी) में शामिल होने वाले पहले हिंदू अधिकारी बनकर एक नया इतिहास रच दिया है।
राजेन्द्र बने पहले हिन्दू पुलिस ऑफिसर
राजेंद्र मेघवार (Rajendra Meghwar) ने फैसलाबाद के गुलबर्ग इलाके में सहायक पुलिस अधीक्षक (एएसपी) के तौर पर अपनी जिम्मेदारी संभाली। यह पहली बार है कि किसी हिंदू अधिकारी को इस तरह के पद पर नियुक्त किया गया है। सिंध प्रांत के ग्रामीण और आर्थिक रूप से पिछड़े इलाके बादिन से आने वाले राजेंद्र मेघवार ने सिविल सेवा परीक्षा (सीएसएस) पास करके पुलिस बल में शामिल होने का फैसला किया। उन्होंने अपने समुदाय की सेवा करने के अपने लंबे समय के सपने को पूरा करने पर गर्व व्यक्त किया।
अल्पसंख्यक समुदाय से आते हैं Rajendra Meghwar
मेघवार (Rajendra Meghwar) ने अपनी कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प से साबित कर दिया कि अल्पसंख्यक समुदाय से होने के बावजूद सफलता हासिल की जा सकती है। यह प्रवृत्ति समाज में पाकिस्तान की समावेशिता और प्रगति को दर्शाती है। आपको बता दें कि राजेंद्र मेघवार की नियुक्ति के साथ ही एक और शख्स ने सीएसएस परीक्षा पास की है। रूपमती भी पाकिस्तान के एक अल्पसंख्यक समुदाय से हैं। राजेन्द्र (Rajendra Meghwar) ने कहा, “पुलिस में रहक हम लोगों की समस्याओं का सीधा समाधान कर सकते हैं। जो हम दूसरे विभागों में नहीं कर सकते।”
राजेन्द्र का मानना अन्य हिन्दूओं को भी मिलेगी प्रेरणा
राजेन्द्र (Rajendra Meghwar) ने कहा कि, ”एक हिंदू का पाकिस्तान पुलिस सेवा में अधिकारी बनना एक बड़ा कदम माना जाता है और इससे दूसरों को भी प्रेरणा मिलती है।” राजेंद्र मेघवार (Rajendra Meghwar) के अलावा पांच अन्य हिंदू छात्रों ने भी ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। इनके नाम हैं रूपमती मेघवार, पूजा ओड, सुनील मेघवार, जीवन रिबारी और भीष्म मेघवार। इन्होंने प्रतिष्ठित सेंट्रल सुपीरियर सर्विसेज (सीएसएस) परीक्षा पास करके पाकिस्तान में प्रशासनिक और नौकरशाही में बड़े पद हासिल किए हैं।
यह भी पढ़ें : गायकवाड़ नहीं, धोनी रिटायर… अब CSK की कमान उस पर, जो कभी 1 साल था बैन