Pakistan Became Rich, Gold Worth ₹80,000 Crores Found Inside Indus River

Pakistan :  आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान की किस्मत चमक उठी है। नकदी की कमी से जूझ रहे इस देश ने सिंधु नदी में विशाल स्वर्ण भंडार की खोज की है। जिसकी अनुमानित कीमत करीब 80,000 करोड़ रुपये है। इस बीच पाकिस्तान (Pakistan) ने इस सोने को निकालने की योजना बनानी शुरू कर दी है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान देश ने पंजाब प्रांत के अटक जिले में सरकार द्वारा किए गए सर्वेक्षण के जरिए स्वर्ण भंडार की खोज की है।

Pakistan को मिला 80 हजार करोड़ का सोना

Pakistan News

पाकिस्तान (Pakistan) के पंजाब प्रांत के अटक जिले में सरकार द्वारा किए गए सर्वेक्षण के दौरान मिली इस खोज ने खनन की महत्वाकांक्षी योजनाओं को जन्म दिया है। जिससे नकदी की कमी से जूझ रहे देश को संभावित आर्थिक जीवनरेखा मिल गई है।

सरकारी स्वामित्व वाली नेशनल इंजीनियरिंग सर्विसेज पाकिस्तान (NESPAK) और पंजाब के खान एवं खनिज विभाग द्वारा संचालित इस परियोजना से पाकिस्तान के खनन क्षेत्र के लिए एक बड़ा मील का पत्थर साबित होने की उम्मीद है। नेस्पाक (Pakistan News) के प्रबंध निदेशक जरगाम इशाक खान ने पुष्टि की है।

सिंधु नदी में मिला सोने का भंडार

Pakistan News

पाकिस्तान (Pakistan) की सरकारी स्वामित्व वाली इस कंसल्टेंसी ने अटक जिले में सिंधु नदी के किनारे नौ प्लेसर गोल्ड ब्लॉक के लिए बोली दस्तावेजों की तैयारी और लेनदेन सलाहकार सेवाओं के लिए परामर्श सेवाओं के लिए एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं।

सिंधु नदी भारत में हिमालय से सोने के भंडार लाती है। जो पाकिस्तान (Pakistan) में प्लेसर गोल्ड के रूप में जमा होते हैं। सिंधु घाटी क्षेत्र जो ऐतिहासिक रूप से प्राकृतिक संसाधनों से समृद्ध है, लंबे समय से सोने और अन्य कीमती धातुओं से जुड़ा हुआ है।

पाकिस्तान जल्द नदी से निकालेगा सोना

Pakistan News

पाकिस्तानी (Pakistan) मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार नेस्पाक ने जिले में सिंधु नदी के किनारे इसके लिए खनन करने को तैयार है। इसने कहा कि इस क्षेत्र में अवसरों का दोहन करके पाकिस्तान को वैश्विक खनन उद्योग में एक प्रमुख खिलाड़ी के रूप में स्थापित किया जा सकता है। पाकिस्तान में स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार जल्द ही इस प्रक्रिया को शुरू कर सोना निकालने का काम शुरू होगा।

यह भी पढ़ें : करीना कपूर को फूटी आंख नहीं भाती हैं ये 3 एक्ट्रेस, शहीद ऑर्मी ऑफिसर की बेटी को तो कह दिया था ‘काली बिल्ली’