Pakistan-Is-Yearning-For-Every-Drop-Of-Water-Now-The-Top-Official-Has-Resigned-In-Anger

Pakistan: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करते हुए सिंधु जल समझौते को स्थगित कर दिया था। जिसके बार पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की मुश्किलें बढ़ गई है। पाक में पानी की बूंद-बूंद के लिए लोग तरस रहे है।

वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दो टूक में कहा कि सिंधु जल समझौता कभी बहाल नहीं किया जाएगा। इस फैसले का असर अब पाकिस्तान (Pakistan) की राजनीति में भी दिखने लगा है। उनके टॉप अधिकारी ने इस्तीफा दे दिया है।

टॉप अधिकारी ने दिया इस्तीफा

Pakistan
Pakistan

दरअसल पाकिस्तानी आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान पर एक्शन लेते हुए सिंधु जल संधि को सस्पेंड कर दिया था। भारत के इस फैसले का असर अब पाकिस्तान (Pakistan) की राजनीति में भी दिखने लगा है। पाकिस्तान के जल और विद्युत विकास प्राधिकरण (WAPDA) अध्यक्ष लेफ्टिनेंट जनरल सज्जाद गनी (रिटायर्ड) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

यह भी पढ़ें: चंद घंटों में अमेरिका पर हमला करने वाला है ईरान! सामने आया बड़ा अपडेट

इस वजह से दिया इस्तीफा

सामने आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक सज्जाद गनी ने यह इस्तीफा सिंधु जल संधि को लेकर नागरिक प्रशासन और सेना के बीच मतभेदों के कारण दिया है। सूत्रों के अनुसार, WAPDA और पाकिस्तान (Pakistan) के जल संसाधन मंत्रालय के भीतर भी मतभेद थे। प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने गनी का इस्तीफा मंजूरी के लिए कैबिनेट डिवीजन को भेज दिया है।

कुछ लोगों का मानना है कि पाकिस्तान का नागरिक प्रशासन सेना के बड़े अधिकारियों को सिंधु जल संधि रोकने के लिए जिम्मेदार ठहरा रहा है। उनका मानना है कि सेना की वजह से ही भारत ने यह कदम उठाया। आपकी जानकारी के लिए बता दें, की लेफ्टिनेंट जनरल सज्जाद गनी (रिटायर्ड) को अगस्त 2022 में WAPDA का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था।

कौन है सज्जाद गनी

आपको बता दें, सज्जाद गनी एक कश्मीरी हैं। उनके पिता अभिनेता अहमद ताहा गनी हैं। सेना में वह जीओसी 19 DIV (झेलम) थे। 2009 में वह उत्तरी स्वात के मुख्यालय चले गए। स्वात में रहने के दौरान गनी पर भ्रष्टाचार के आरोप भी लगे थे। बाद में, उन्होंने पाकिस्तान (Pakistan) सेना के 5 कोर कराची (2013-2015) का नेतृत्व किया।

कोर कमांडर के रूप में, उन्होंने दक्षिणी पाकिस्तान में ऑपरेशनल तैयारियों की निगरानी की। वह 2016 में सेना से सेवानिवृत्त हुए। गनी को 17 अगस्त, 2022 को कोट अदु पावर कंपनी (KAPCO) के निदेशक मंडल में भी नियुक्त किया गया था।

यह भी पढ़ें: अमेरिकी हमले से भड़का ईरान, इजरायल के 10 शहरों में मचा तबाही का तांडव

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...