Pakistan : भारत से तनाव के बीच जहां पाकिस्तानी नेता नई-नई चालें (Pakistan) सामने ला रहे है। वहीं पाकिस्तानी विशेषज्ञ भी पीछे नहीं हैं। पूर्व पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के करीबी वरिष्ठ पत्रकार नजम सेठी की एक नई चाल का विवादित वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
जिसमें वह अमेरिका में भारतीय प्रभाव का मुकाबला करने के लिए आकर्षक पाकिस्तानी महिलाओं को अमेरिकियों के पास भेजने की सलाह (Pakistan) देते नजर आ रहे हैं।
पूर्व Pakistan पीएम शरीफ के करीबी नजम का बयान
वायरल वीडियो में नजम सेठी ने कहा, अमेरिका में भारतीय प्रभाव का मुकाबला करने के लिए अगर हमें अमेरिका में भारतीय लॉबी के प्रभाव को कम करना है तो हमें वहां ऐसी महिलाओं को भेजना होगा जो ‘पब जा सकें’।
थिंक टैंक में घुलमिल सकें और अपने आकर्षण का इस्तेमाल कर सकें। अब उनके इस बयान की पाकिस्तान ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में आलोचना हो रही है।
महिलाओं पर दिए आपत्तिजनक बयान
नजम सेठी अमेरिका में भारतीय लॉबी के प्रभाव को कम करने के लिए विवादित सुझाव (Pakistan’s Move) देते नजर आ रहे हैं। यह पाकिस्तान की चालें (Pakistan’s Move) ना सिर्फ महिलाओं की गरिमा के खिलाफ है, बल्कि पाकिस्तान की कूटनीतिक सोच पर भी सवाल उठाता है।
सोशल मीडिया पर #ShameOnNajamSethi ट्रेंड कर रहा है। कई पाकिस्तानी महिलाओं ने लिखा, हम देश की छवि सुधारने के लिए दिमाग से काम लेते हैं, आकर्षण बेचने के लिए नहीं।
सोशल मीडिया पर मिल रही तीखी प्रतिक्रिया
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें : इन 11 क्रिकेटरों ने फैंस को दिया बड़ा झटका, संन्यास लेकर हमेशा के लिए क्रिकेट को कह दिया अलविदा