Pakistan News: पाकिस्तान (Pakistan News) इन दिनों भारत के करारे प्रहार के चलते बौखलाया हुआ है। वहां के लोग और सरकार के मंत्री भी बड़बोले हो चुके हैं और कई तरीके के बेतुके बयान देते नजर आ रहे हैं। ऐसे में अब एक नया बयान सामने आया है। जहां पर पाकिस्तान के एक मौलाना ने बेहद ही घटिया बयान देते हुए अपनी सोच का प्रदर्शन किया है।
मौलाना ने दिया लड़कियों के लिए विवादित बयान
पाकिस्तान (Pakistan News) के मौलाना तारिक जमील ने अपनी सोच को उजागर करते हुए ऐसा बयान दिया है कि सुनने वाले को क्रोध आना स्वाभाविक है। तारिक ने अपने बयान में कहा है कि पाकिस्तानी आर्मी ने बहुत अच्छा काम किया है। उन्होंने भारतीय सेना को धुल चटाई है और इसके लिए उन्हें इनाम मिलना चाहिए।
मौलाना ने बोले लड़कियों के लिए अश्लील बोल
तारिक यही नहीं रुके उन्होंने ये भी बोला कि पाकिस्तानी सेना को आराम की सख्त जरूरत है। और उसके लिए सभी पाकिस्तानी आवाम को अपनी-अपनी बेटियों को सेना के जवानों को सौंप देना चाहिए। जिससे कि पाकिस्तानी (Pakistan News) सेना कोा आराम मिल सके। और वह अपनी थकान दूर करके भारत को अच्छे से अंजाम तक पहुंचा सके। उनका यह बयान ना सिर्फ पाकिस्तान में बल्कि हिन्दुस्तान में भी वायरल हो चुका है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ मौलाना का बयान
Breaking 🚨
Pakistan Maulana Tariq Jamil has urged the people of Pakistan to send their daughters to boost the morale of the army after victory over India.Maulana uttered the phrase ‘Thakke hue ko Siphayio ko aaram dene bachiyan bhejo’ pic.twitter.com/UyU39NWjB2
— Voice of Hindus (@Warlock_Shubh) May 13, 2025
इस पर भारतीय जनता ने अपना रोष प्रकट किया है। साथ ही पाकिस्तान की इस घटिया सोच के लिए काफी कुछ बोला है। लोग कह रहे हैं कि पाकिस्तानियों (Pakistan News) की घटिया सोच प्रदर्शित हो रही है। साथ ही कुछ लोग पाकिस्तानी लोगों को अपशब्द भी कह रहे है। बता दें ये पहली बार नहीं है जब पाकिस्तान के किसी व्यक्ति ने इस तरीके के बयान दिए हुए है। पहले भी वो इस तरीके के बयान जारी कर चुके हैं।
भारत के करारे जवाब के बाद बौखलाया पाक
बता दें पहलगाम अटैक के बाद पाकिस्तान को भारत ने करार जवाब दिया था। और साथ ही आतंक एक कई अड्डों पर निशाना बनाते हुए उन्हें नष्ट किया था। यही नहीं इसके बाद भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसे आसार भी दिखाई दिए थे। लेकिन अब युद्ध विराम हो चुका है। लेकिन भारतीय सेना अब भी पूरे जोश में है और अब पाकिस्तान (Pakistan News) की किसी भी हिमाकत का पूर-जोर तरीके से जवाब देने को तैयार है।
यह भी पढ़ें : PAK हसीना का MMS हुआ लीक, कैमरे के आगे ही…..वायरल हुआ वीडियो