Pakistan-S-Arshad-Nadeem-Cheated-With-Neeraj-Chopra-To-Win-Gold-Wildfire-On-Social-Media

Arshad Nadeem: पेरिस ओलंपिक 2024 के रोमांचक फाइल मुकाबले में भारत की उम्मीदों को एक झटका लगा और पाकिस्तान के जैवलिन थ्रोअर अरशद नदीम ने तहलका मचा दिया। बीते 8 अगस्त को अरशद ने वो कर दिया है जो आजतक कोई भी नहीं कर पाया था। फाइनल के मुकाबले में नीरज चोपड़ा ने जहां 89.45 मीटर का थ्रो करने के बावजूद सिलवर मेडल प्राप्त किया तो उधर पाकिस्तान के अरशद (Arshad Nadeem) ने 92.97 मीटर का थ्रो कर सनसनी मचा दी है। इस थ्रो के कारण अरशद ने एक नया रिकॉर्ड बना दिया है और पुराने सभी रिकॉर्ड धवस्त कर दिए हैं। लेकिन अब सोशल मीडिया पर अरशद नदीम पर चीटिंग का सहारा लेकर गोल्ड जीतने का आरोप लगाया जा रहा है, क्या है पूरा मामला आईए जानते हैं।

Arshad Nadeem पर लगे डोपिंग के आरोप

Arshad Nadeem
Arshad Nadeem

नीरज चोपड़ा के प्रतिद्वंदी अरशद नदीम (Arshad Nadeem) ने पेरिस में कमाल का प्रदर्शन किया, उन्होंने जैवलिन के फाइनल मैच में 6 बार जैवलिन फेंकने के प्रयास किए। हालांकि इस दौरान उनका पहला थ्रो फाउल रहा लेकिन अपने दूसरे ही थ्रो में उन्होंने पूरी दुनिया को चौंका दिया। बता दें कि अरशद ने दूसरे प्रयास में 92.97 मीटर का थ्रो कर 16 साल पहले बने ओलंपिक रिकॉर्ड को धवस्त कर दिया।

अरशद से पहले 2008 में नॉर्वे के एंड्रियास थॉरकिल्डसन ने 90.57 मीटर का थ्रो किया था। दूसरे थ्रो के बाद अरशद ने चार और प्रयास किए जिसमें एक बार उन्होंने 90 मीटर को भी पार कर दिया था। उनके इस प्रदर्शन पर किसी को भी यकीन नहीं हो रहा है। वहीं कई फैंस अब अरशद पर आरोप लगा रहे हैं कि उन्होंने फाइनल मैच में ड्रग्स लिए हुए थे। साथ ही कुछ लोग मांग कर रहे है कि अरशद का डोपिंग टेस्ट तो होना ही चाहिए।

Arshad Nadeem ने तोड़े कई रिकॉर्ड्स

Arshad Nadeem
Arshad Nadeem

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अरशद (Arshad Nadeem) ने सिर्फ ओलंपिक का ही रिकॉर्ड नहीं तोड़ा है, बल्कि उन्होंने एशियन रिकॉर्ड को भी धवस्त कर दिया है। अरशद से पहले ताइवान के चाओ त्सुन चेंग ने 91.36 मीटर का थ्रो कर रिकॉर्ड बनाया था और अब  31 साल बाद अरशद नदीम ने उनका यही रिकॉर्ड तोड़कर एक नया रिकॉर्ड बना दिया है। इतना ही नहीं पेरिस ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतकर अरशद पाकिस्तान के लिए व्यक्तिगत इवेंट में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। अभी तक पाकिस्तान ने सिर्फ 3 ही व्यक्तिगत मेडल जीते हैं।

Arshad Nadeem पर लगा रहे चीटिंग के आरोप

Arshad Nadeem
Arshad Nadeem

अरशद (Arshad Nadeem) की जीत पर कई लोग अब सवाल उठा रहे हैं। एक यूजर ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि- “अरशद नदीम का वह थ्रो लाजवाब था! लेकिन अरशद नदीम का डोप टेस्ट होना ही चाहिए”। वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा- “मुझे शक है कि अरशद डोप टेस्ट पास कर पाएंगे”। शोसल मीडिया पर उठ रही इस तरह की मांगों पर अभी तक किसी भी अधिकारी या खिलाड़ी की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। लेकिन कुछ खबरों के मुताबिक अरशद का डोप टेस्ट किया जा सकता है।

 

Paris Olympic 2024: नीरज चोपड़ा का लक हुआ फेल, जीता सिल्वर मेडल, पाकिस्तान के अरशद ने मारा गोल्ड पर हाथ