Pakistani Celebs Are Scared Of 'Operation Sindoor'
Pakistani celebs are scared of 'Operation Sindoor'

Operation Sindoor: कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने जवाबी कार्रवाई की है. आधी रात को भारत ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर हवाई हमले किए। पाकिस्तानी सितारों ने ऑपरेशन सिन्दूर (Operation Sindoor) की निंदा की है.

हनिया आमिर से लेकर माहिरा खान तक, पाकिस्तानी अभिनेत्रियों ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत की जवाबी कार्रवाई पर अपनी नाराजगी जाहिर की है. आइए आगे जानते हैं उन्होंने क्या कहा?

हानिया आमिर ने कही बड़ी बात

Hania Aamir Said A Big Thing About Operation Sindoor
Hania Aamir Said A Big Thing About Operation Sindoor

पाकिस्तानी एक्ट्रेस हनिया ने इंडिया द्वारा की गई एयर स्ट्राइक पर अपनी नाराजगी जाहिर की है। अभिनेत्री ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर फातिमा भुट्टो के ट्वीट को शेयर किया और इसे ‘कायराना हरकत’ बताया। हालांकि भारत में हनिया आमिर का इंस्टाग्राम अकाउंट बैन है, लेकिन उनका पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

Also Read….कौन हैं अजीत डोभाल? जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर को दिया अंजाम, पीएम मोदी के हैं खास 

माहिरा खान ने मांगी दुआएं

Mahira Khan
Mahira Khan

वहीं दूसरी ओर पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान का भी रिएक्शन सामने आया है। एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर फातिमा भुट्टो का एक ट्वीट शेयर करते हुए लिखा, ‘गंभीरता से, कायरतापूर्ण! अल्लाह हमारे देश की रक्षा करे, सद्बुद्धि आए। आमीन।’ एक्ट्रेस का यह रिएक्शन अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

सेलेब्स ने छोड़ा पाकिस्तान?

सुरक्षा कारणों की वजह से पाकिस्तानी सेलेब्स किसी प्रोजेक्ट्स पर काम करने के लिए अपने मुल्क आते हैं और काम खत्म होने के बाद विदेश वापिस रवाना हो जाते हैं। हानिया आमिर से लेकर बिलाल अब्बास खान और सारा खान तक अपने परिवार के साथ विदेश में रहते हैं।

फातिमा भुट्टो का ट्वीट क्या है?

आपको बता दें कि भारत के ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के बाद पाकिस्तानी लेखिका फातिमा भुट्टो ने एक पोस्ट लिखी है, जिसमें दावा किया गया है कि इस ऑपरेशन के दौरान एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया है। उन्होंने एक्स पर रिपोर्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘एक बच्चा भारत की आक्रामकता का शिकार हो गया है। यह कैसा राज्य है जो लोगों के सोते समय कई नागरिक स्थलों पर बमबारी करता है?

ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) की निंदा करते हुए लेखिका फातिमा भुट्टो ने लिखा, “पाकिस्तान में भारत के कई हमले इस बात का संकेत हैं कि इजरायल द्वारा अंतर्राष्ट्रीय कानून और कूटनीति की घोर उपेक्षा के बाद देश कितना विक्षिप्त हो गया है।” आज तक उन्होंने अपने निराधार दावों को साबित करने के लिए कोई सबूत नहीं दिया है। यह उन्हें एक दुष्ट अभिनेता बनाता है।’

Operation Sindoor में कितने आतंकी मारे गए?

मीडिया के मुताबिक पता चला है की ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) में 17 आतंकी मारे गए हैं और 60 घायल हैं। भारतीय सेना ने बुधवार रात 7 मई को 1.30-2.30 बजे के बीच रत्कोतली, अहमदपुर शरकिया, मुजफ्फराबाद, मुरीदके और फैसलाबाद समेत 9 ठिकानों को ध्वस्त कर दिया है.

Also Read….भारत-पाकिस्तान में छिड़ी बड़ी जंग, बीच में बंद होने जा रहा है आईपीएल 2025!