Panna-A-Woman-Working-In-A-Mine-Suddenly-Found-8-Diamonds-But-The-Government-Claimed-Otherwise

Panna: मध्यप्रदेश का पन्ना (Panna) जिला हीरों की खदानों के लिए जाना जाता है। यहां अक्सर मजदूरों को अचानक मिले हीरों से किस्मत चमकने की कहानियां सामने आती रहती हैं। ताजा मामला रचना गोलदार नाम की महिला का है, जिसने खदान में काम करते हुए एक साथ आठ हीरे खोज निकाले। यह खबर पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गई है और लोग इसे “किस्मत का बड़ा खेल” बता रहे हैं।

महिला के हाथ लगे 8 हीरे

Panna
Panna

रिपोर्ट्स के मुताबिक, रचना गोलदार ने पन्ना (Panna) के हीरा कार्यालय में अपने नाम का खदान पट्टा लिया था। रोजमर्रा की तरह वह खदान में काम कर रही थी, तभी अचानक उसे 8 हीरे मिले। इनमें से 6 हीरे उच्च गुणवत्ता वाले बताए जा रहे हैं, जबकि सबसे बड़ा हीरा लगभग 0.79 कैरेट का है। इन सभी हीरों का कुल वजन करीब 2.53 कैरेट बताया गया है। विशेषज्ञों का मानना है कि यदि नीलामी में अच्छे दाम मिलते हैं तो इनकी कीमत लाखों रुपये तक जा सकती है।

यह भी पढ़ें: कौन है दिल्ली का हवसी चैतन्यानंद बाबा? 17 लड़कियों संग की घिनौनी हरकत

सरकार ने ठोका दावा

हालांकि, कहानी यहीं खत्म नहीं होती। हीरे मिलने के बाद इन्हें तुरंत पन्ना (Panna) के हीरा कार्यालय में जमा कराना पड़ता है। सरकार का नियम है कि इनकी नीलामी की जाएगी और जो भी रकम मिलेगी, उसमें से टैक्स, रॉयल्टी और अन्य शुल्क काटकर शेष रकम खोजकर्ता को दी जाएगी। यानी महिला को पूरी रकम नहीं मिलेगी। यही कारण है कि यह मामला चर्चा में आ गया है, क्योंकि सरकार भी इन हीरों पर अपना दावा जता रही है।

बेहद सख्त है खनन नियम

मिली जानकारी के मुताबिक पन्ना (Panna) में खनन के नियम बेहद सख्त हैं और यहां खदान से निकला हर हीरा सरकार की निगरानी में बेचा जाता है। कई बार मजदूरों को उम्मीद से कम राशि हाथ लगती है, क्योंकि शुल्क और कर कटने के बाद बची रकम ही उन्हें मिलती है। रचना गोलदार का मामला भी इसी श्रेणी का है।

फिलहाल हीरे की नीलामी की प्रक्रिया शुरू हो गई है। यह देखना दिलचस्प होगा कि इन 8 हीरों से महिला को आखिरकार कितनी राशि मिलती है और क्या यह उसकी जिंदगी बदलने के लिए पर्याप्त साबित होती है।

यह भी पढ़ें: दहेज न मिलने पर पति और ससुराल वालों ने नवविवाहिता पर ढाया जुल्म, कमरे में बंद कर छोड़ा सांप

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...