Parrot-Missing-In-Ayodhya-Who-Search-Get-Award

Parrot Missing : किसी का कोई अपना खो जाता है तो वह उसे ढूंढने के लिए पोस्टर लगवाता हैं और पुष्टि भी कर लेता है. लेकिन असल में अयोध्या में एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां एक मिट्ठू तोता खो (Parrot Missing) जाने के बाद 10 हजार रुपए का इनाम रखा गया है. वैसे तो दुनिया में लोग प्रकृति के साथ-साथ पशु-पक्षियों से भी प्यार करते हैं, लेकिन कहीं-कहीं लोग अपने पालतू जानवरों-पक्षियों से इतना प्यार करते हैं कि वह उनसे कुछ भी कर लेते हैं.  जी हाँ, आपने सच सुना 10 हजार रुपए का इनाम, वो भी किसी इंसान के लिए नहीं तोते के लिए है.

अयोध्या से सामने आया एक अजीब वाकया

Parrot Missing

ऐसा सच में हुआ है. वैसे तो दुनिया में लोग प्रकृति के साथ-सा पशु पक्षियों से भी प्यार करते हैं, लेकिन कहीं-कहीं लोग अपने पालतू जानवरों पक्षियों से भी इतना प्यार करते हैं कि वह अपने कुछ भी करों को तैयार करने के लिए तैयार रहते हैं. अयोध्या नील जिले के नील बिहार कॉलोनी में रहने वाले शैलेश कुमार को लेकर शहर में खूब चर्चा हो रही है. शैलेश कुमार ने एक तोते को पाला था. मिट्ठू तोता परिवार की तरह था कुछ दिन पहले ही शैलेश कुमार के घर में रहने वाला तोता अब लापता (Parrot Missing) हो गया है. अब उनके पूरे परिवार को मिट्ठू की याद आ रही है.

तोते के गुम जाने पर मालिक ने छपवाए पोस्टर्स

Parrot Missing

शैलेश कुमार ने मिट्ठू (Parrot Missing) को ढूंढ कर लाने वाले को दस हजार का इनाम देने का एलान किया है. शैलेश कुमार ने मिट्ठू की फोटो भी पोस्ट में छपवाई है. अयोध्या में रहने वाले एक शख्स ने अपने प्रिय तोते के गम हो जाने पर 10 हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा की है. कुछ लोग इस खबर को हंसी मजाक में ले रहे हैं. लेकिन यह सच है. प्रभु राम की नगरी अयोध्या में एक अनोखा मामला सामने आया है. जहां एक तोते के ऊपर 10 हजार का इनाम दिया गया है.

पूरे शहर में तोते की गुमशुदगी के पोस्टर जारी

Parrot Missing

मामला अयोध्या के नील विहार कॉलोनी का है. जहां रहने वाले शैलेश कुमार के पक्षी का प्रति प्रेम इतना अधिक झलकता है कि उन्होंने जगह-जगह पर बैनर और पोस्टर लगाए हैं. यही नहीं शैलेश कुमार ने मिट्ठू को पकड़ (Parrot Missing) कर लाने वाले को दस हज़ार का इश्तिहार भी दिया है. शैलेश कुमार ने मिट्ठू की फोटो भी इस्तहार में छपवाई है. इश्तिहार में मिट्ठू की पहचान बताई गई है. लिखा है कि मिट्ठू के मुख पर कंठ का निशान है.

तोते को ढूंढ कर लाने वाले को मिलेंगे दस हजार रुपए

Parrot Missing

शहर की दीवारों पर चिपकाया गया है, ठीक उसी तरह जैसे किसी व्यक्ति के गायब होने पर उसकी फोटो के साथ उसके निशान के साथ पता चलता है कि दोस्त के पास कई मोबाइल नंबर भी लिखे हैं. ऐसा ही नहीं अयोध्या प्रदेश के स्थान-स्थान पर गुमशुदा तोता (Parrot Missing) का पोस्टर लगाया गया है. जिसमें लिखा है कि इस तोते को पकड़ने वाले को ₹10000 का मुआवजा दिया जाएगा. ठीक वैसे ही जैसे किसी इंसान के गायब होने की वजह से उसकी फोटो (Parrot Missing) पर उसका निशान के साथ बाकायदा मोबाइल नंबर भी लिखा हुआ है.

पोस्टर्स पर दी गई तोते की पहचान

Parrot Missing

ठीक उसी तरह धर्मनगरी अयोध्या में ये पोस्ट डाले गए हैं, जो चर्चा का विषय बने हुए हैं. पोस्टर में मिट्ठू की पहचान बताई गई है. इसमें लिखा है कि मिट्ठू के सिर पर कंठ का निशान है और इस इश्तहार (Parrot Missing) को शहर की दीवारों पर चिपकाया गया है. अभी तक मिट्ठू का कोई पता नहीं चल पाया है. स्थानीय लोग भी कह रहे हैं कि यह पक्षी प्रेमी है, जिसे भी इसका पता चलता है वह जरूर बताता है.

यह भी पढ़ें : सलमान खान ने इन 6 एक्ट्रेसेस के साथ कभी नहीं किया काम, 30 साल करियर के बाद नहीं करना चाहते ये गलती