Pahalgam Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम (Pahalgam Attack) में हुए दिल दहला देने वाले आतंकी हमले ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है. एक पत्नी के लिए उसके पति से बढ़कर कुछ नहीं होता. लेकिन इस हमले ने तो उसकी जिंदगी ही उजाड़ दी. करनाल के भुसली गांव के रहने वाले और भारतीय नौसेना में लेफ्टिनेंट के पद पर तैनात विनय नरवाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई.
विनय अपने माता-पिता का इकलौता संतान था और उसकी शादी को अभी एक सप्ताह ही हुआ था. इस दुखद घटना ने न केवल उसके परिवार को बल्कि पूरे गांव और देश को झकझोर कर रख दिया है. विनय के दादा अपने पोते की मौत पर फूट-फूट कर रोये.
Pahalgam Attack: पत्नी के सामने पति की मौत
हिमानी के हाथों से मेहंदी का रंग अभी फीका भी नहीं पड़ा था. उनकी शादी को अभी छह दिन ही हुए थे और वे हनीमून के लिए पहलगाम गए थे. लेकिन पहलगाम में हुए आतंकवादी (Pahalgam Attack) हमले में उन्होंने अपने पति को खो दिया. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में हरियाणा के करनाल के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल भी आतंकियों की गोलियों का शिकार हो गए. 26 वर्षीय विनय फिलहाल कोच्चि में तैनात थे. विनय करनाल शहर के सेक्टर 7 के रहने वाले थे.
गौरतलब है कि उनकी शादी छह दिन पहले ही हुई थी और उनके परिवार ने दो दिन पहले रिसेप्शन का आयोजन किया था. हमले के बाद सबसे ज्यादा वायरल तस्वीर विनय नरवाल और उनकी पत्नी हिमानी की है. 16 अप्रैल को रिसेप्शन के बाद वे 21 अप्रैल को हनीमून के लिए कश्मीर चले गए। घटना के बाद से उनके घर में सन्नाटा है और परिवार के कुछ सदस्य श्रीनगर के लिए रवाना हो गए हैं.
View this post on Instagram
Also Read… Pahalgam Attack: कौन हुआ शहीद, कौन है घायल – यहां देखें पूरी लिस्ट नाम और राज्यवार
फूट-फूट कर रोए दादा
हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने विनय के दादा हवा सिंह नरवाल से वीडियो कॉल पर बात की और उन्हें सांत्वना दी. विनय अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था. विनय के दादा ने पत्रकारों से कहा, ”वह शादी के बाद स्विट्जरलैंड जाना चाहता था लेकिन उसे वीजा नहीं मिला, इसलिए वह कश्मीर (Pahalgam Attack) चला गया।”
दादा ने सीएम को बताया कि उन्होंने पीएम मोदी से आतंकवाद को खत्म करने की भी अपील की।
View this post on Instagram
‘मेरे पति मुसलमान नहीं’
इस घटना के बाद पति विनय के शव के साथ उसकी पत्नी का वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में उसकी पत्नी कांपती आवाज में कह रही है, “हम बस भेलपुरी खा रहे थे और तभी उसने मेरे पति को गोली मार दी. आतंकियों ने कहा कि मेरे पति मुसलमान नहीं हैं और फिर उन्हें गोली मार दी।”
Also Read… पहलगाम हमले जैसी ही दर्दनाक सच्चाई को पर्दे पर उतारती हैं ये 5 बेहतरीन आर्मी मूवीज़, जरूर देखें