Pahalgam Attack : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम (Pahalgam Attack) में हुए आतंकी हमले के बाद पूरे देश में गुस्से का माहौल है। सेना ने आतंकियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। दो आतंकियों को मार गिराया गया है। आतंकियों ने रेकी के बाद घटना को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि हमले को अंजाम देने में छह से आठ आतंकी शामिल थे।
पता चला है कि हमलावरों (Pahalgam Attack) ने 1 से 7 अप्रैल के बीच इस इलाके की रेकी की थी। सुरक्षाबलों को घटना स्थल से कुछ दूरी पर बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल मिली है।
पहलगाम आतंकी हमले में 6-8 लोग है शामिल
माना जा रहा है कि आतंकियों ने इसका इस्तेमाल किया होगा। पहलगाम हमले (Pahalgam Attack) को लेकर खुफिया सूत्रों ने बड़ा खुलासा किया है। कुल छह आतंकियों ने घटना को अंजाम दिया था। टीआरएफ कमांडर सैफुल्लाह ने हमले की साजिश रची है।
मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने पर्यटकों पर अंधाधुंध फायरिंग कर 26 लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी मृतकों में अधिकतर 26 पर्यटक हैं, जबकि दो विदेशी और दो स्थानीय नागरिक हैं। इस घटना के बाद पहलगाम में आतंकियों के खिलाफ तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है।
आतंकी हमले में शामिल 4 लोगों की तस्वीरें आई सामने
इस बीच चार आतंकियों की तस्वीरें सामने आई है। आतंकी बैंगनी रंग का कुर्ता पायजामा पहने और हाथ में बंदूक (एके-47) लिए भागता नजर आ रहा है। घटनास्थल से लिए गए एक वीडियो में संदिग्ध आतंकी कुर्ता पहने एके सीरीज की असॉल्ट राइफल के साथ नजर आ रहा है। सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि यह पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam Attack) में शामिल आतंकियों में से एक है।
कश्मीर के पहलगाम शहर के पास एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल पर मंगलवार दोपहर आतंकवादियों ने गोलीबारी की। जिसमें 26 लोग मारे गए। जिनमें से ज्यादातर दूसरे राज्यों के पर्यटक थे।
3 आतंकियों का स्केच भी हुए वायरल
अधिकारियों ने बताया कि 26 पीड़ितों में यूएई और नेपाल के दो विदेशी और दो स्थानीय लोग शामिल हैं। सूत्रों के मुताबिक पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam Attack) में करीब 8-10 आतंकियों के शामिल है। इसके बाद आतंकियों की तलाश तेज कर दी गई है। तीन आतंकियों के स्केच जारी किए गए हैं।
पीड़ितों से बातचीत के आधार पर स्केच जारी किए गए हैं। ये स्केच सोशल मीडिया और मीडिया पर प्रसारित किए गए हैं। हमने इन्हें AI की मदद से और वास्तविक बनाने की कोशिश की है।
पाकिस्तानी रूप में हुई इनकी पहचान
अधिकारियों ने बताया कि तीनों की पहचान पाकिस्तानियों के रूप में हुई है। जिनके नाम आसिफ फौजी, सुलेमान शाह और अबू तल्हा हैं। उन्होंने बताया कि ये स्केच हमलावरों (Pahalgam Attack) के बारे में बचे लोगों के विवरण की मदद से तैयार किए गए हैं। पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा आतंकवादी समूह के एक छाया संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने हमले की जिम्मेदारी (Pahalgam Attack) ली है।
यह भी पढ़ें : इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया तैयार, अय्यर IN – सरफराज और नीतिश हुए बाहर