Subhadra Yojana : अगर आप देखेंगे तो राज्य सरकार और भारत सरकार दोनों ही तरह-तरह की योजनाएं चला रहे हैं. इसमें किसानों के लिए, ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए, गरीब वर्ग के लिए, महिलाओं और बच्चों के लिए कई अन्य योजनाएं शामिल हैं. यहां ये भी बताया गया है कि सरकार की कई योजनाओं में सरकार की ओर से रियायती या अन्य तरह की मदद मिलती है तो किसी भी योजना में सरकार को आर्थिक मदद मिलती है. वहीं, सरकार की ओर से एक योजना की जल्द शुरुआत होने वाली हैं. जिसका नाम सुभद्रा योजना (Subhadra Yojana) है. हम आपको इस योजना के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे.
Subhadra Yojana से महिलाओं को मिलेगा फायदा
दरअसल ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने रविवार को कहा कि ‘सुभद्रा योजना’ (Subhadra Yojana) 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य पर शुरू कि जाएगी. यह एक वित्तीय सहायता योजना है जिसका वादा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपने घोषणापत्र में किया था. मुख्यमंत्री ने कहा, ‘सुभद्रा योजना 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर शुरू होगी. महिला संप्रदाय को बढ़ावा देने के लिए सुभद्रा योजना को शुरू करने जा रही है. इस योजना की शुरुआत 17 सितंबर 2024 से होगी और ये योजना अगले 5 साल तक 2024-25 से लेकर 2028-29 तक होगी.
पीएम मोदी के जन्मदिन पर शुरू होगी सुभद्रा योजना
इस योजना (Subhadra Yojana) के अंतर्गत विशेष रूप से महिलाओं को लाभ मिलेगा जिसमें पात्र महिलाओं को 5-5 हजार रुपए की दो किस्त दी जाएगी. अह किश्त एक बार रक्षाबंधन के अवसर पर तो दूसरी बार अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर दी जाएगी. यह पैसा सीधे महिलाओं के बैंक खाते में भेजा जाएगा. इसमें आगे बताआ गया कि वहीं महिलाओं को डेबिट कार्ड भी मिलेगा. जिसमें एक पंचायत और शहरी निकाय में महिलाओं को सबसे ज्यादा डिजिटल ट्रांसेक्शन ग्रामों में शामिल किया जाता है. उनसे 100 महिलाओं को 500 रुपए अतिरिक्त मिलेंगे.
महिलाओं को मिलेंगे 10 हजार सालाना
ओडिशा सरकार ने महिलाओं के लिए सुभद्रा योजना (Subhadra Yojana) को मंजूरी दे दी है. इस योजना के तहत 21 से 60 वर्ष की आयु वाली लगभग 1 करोड़ से अधिक महिलाओं को हर वर्ष 10,000 रुपए मिलेंगे. आगामी पाँच वर्ष तक यह सहायता राशि प्राप्त होगी. योजना का लाभ केवल उन महिलाओं को मिलता है जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं. इस स्कीम में सरकारी नौकरी और क्लिनिक ले जाने वाली महिलाओं को शामिल नहीं किया जाएगा. वहीं, अगर किसी महिला को किसी दूसरी सरकारी स्कीम से हर साल 15,000 रुपए या इससे ज्यादा का फायदा होता है तो वह इस योजना (Subhadra Yojana) में शामिल नहीं होगी.
उड़ीसा सरकार महिलाओं को देनी वाली है यह सौगात
बता दें 22 अगस्त 2024 को हुई ओडिशा में कैबिनेट मंत्री की बैठक में सुभद्रा योजना (Subhadra Yojana) को मंजूरी दे दी गई. कैबिनेट ने यह निर्णय लिया कि सुभद्रा योजना चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 से वित्तीय वर्ष 2028-29 तक लागू होगी. इस योजना के लिए कैबिनेट ने 55825 करोड़ का बजट निर्धारित किया है. सुभद्रा डेबिट कार्ड ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में डिजिटल लेन-देन को बढ़ावा देने के लिए महिलाओं के लिए ‘सुभद्रा डेबिट कार्ड’ (Subhadra Yojana) भी जरूरी है. इसमें डिजिटल फ्रेंचाइजी खरीदने वाली 100 महिलाओं की पहचान की जाएगी और उन्हें 500 रुपए का अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी.
पांच सालों तक होगा इस योजना का प्रसारण
View this post on Instagram
मुख्यमंत्री ने बताया था कि ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में डिजिटल लेन-देन को बढ़ावा देने के प्रस्ताव को बताया कि महिलाओं के लिए ‘सुभद्रा डेबिट कार्ड’ (Subhadra Yojana) भी जरूरी है. इसके अलावा योजना के लिए कॉल सेंटर भी चालू किया जाएगा. योजना के कार्यान्वयन की निगरानी महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत होगी.
यह भी पढ़ें : जब शादी के जोड़े में रेखा को देख चौंक गई थी ड्रीम गर्ल, कह डाली थी ऐसी बात, हर कोई हो गया हैरान!