Rape Victim: यूपी के रामपुर में एक नाबालिग के साथ उसके ही दो भाईयों ने रेप किया था। इसकी शिकायत लेकर वह जब अपनी मां के साथ थाने गई तो वहां भी उसके साथ बदसलूकी की गई। वहां एक सब-इंस्पेक्टर ने नाबालिग रेप पीड़िता से अभद्र व्यवहार किया। रेप पीड़िता (Rape Victim) की मां ने बताया कि उसने 8 जुलाई को अपनी नाबालिग बेटी के साथ रेप की शिकायत दर्ज कराई थी। इस पर एक सब-इंस्पेक्टर ने नाबालिग से थाने में अकेले में पूछताछ की और उसका मोबाइल नंबर ले लिया।
Rape Victim के साथ सब-इंस्पेक्टर ने की अश्लील हरकत
पीड़िता (Rape Victim) की मां ने बताया कि जैसे ही वह घर पहुंची उसे सब-इंस्पेक्टर उदयवीर सिंह का फ़ोन आया। उन्होंने कहा कि अपनी बेटी को कल सुबह 11 बजे थाने लेकर आओ। कुछ पूछताछ करनी है। इंस्पेक्टर उदयवीर सिंह के निर्देशानुसार, वह अगले दिन थाने पहुंची। वहां सब-इंस्पेक्टर उदयवीर सिंह ने महिला की बेटी को अकेले में ले जाकर पूछताछ की।
रात में पीड़िता के साथ की अश्लील बातें
इतना ही नहीं नम्बर लेने के बाद रात में सब-इंस्पेक्टर ने पीड़िता को व्हाट्सएप पर मैसेज किया। उसने पीड़िता (Rape Victim) को 4 बार कॉल भी किया था। उसने नाबालिग से कहा कि अगर वह उसके साथ रात बिताएगी तो वह मुकदमा दर्ज कर देगा। नाबालिग के मना करने के बाद भी सब-इंस्पेक्टर ने कई बार फोन किया। जब फोन नहीं उठा तो उसने अश्लील मैसेज भेजे। मैसेज में लिखा था कि बाबू, मैं तुमसे एक बार मिलना चाहता हूं। मेरे रहते कोई कुछ नहीं करता।
एसपी से शिकायत करने पर सिपाही ने धमकाया
रेप पीड़िता (Rape Victim) ने यह सब अपनी मां को बताया। मां ने एसपी से शिकायत कर मुकदमा दर्ज करने और कानूनी कार्रवाई की मांग की है। इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक से करने पर इलाके में तैनात सिपाही उसके घर पहुंचा। उसने बेटी का फ़ोन लेकर व्हाट्सएप चैट और कॉल डिटेल डिलीट कर दी। उसने मां-बेटी दोनों को धमकाया और पुलिस से पंगा लेने और सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में जेल भिजवाने की धमकी दी।
शिकायत करने पर निलंबित हुए पुलिसकर्मी
यह पूरी कोशिश सबूत मिटाने और मामले को दबाने की नीयत से की गई। इसके बाद महिला ने अगले दिन एडीजी और डीआईजी को शिकायती पत्र भेजा। बुधवार को सब-इंस्पेक्टर उदयवीर सिंह और कांस्टेबल सरफराज को निलंबित कर दिया गया। वहीं दूसरी ओर बलात्कार के आरोपी अनस और उसके भाई हदीस की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
यह भी पढ़ें : Kolkata Rape Case : बेटी के साथ हुई हैवनियत से टूटा मां का दिल, लिखा भावुक नोट, कहा – ‘मेरी बेटी बचपन से ही…’