Poor-Man-Became-Millionaire-Burger-Viral-News

Viral News : लॉटरी हमेशा से ही ऐसी चीज रही है जो पूरी तरह से किस्मत पर निर्भर करती है। कई बार लोग अपनी किस्मत आजमाने के लिए लॉटरी का सहारा लेते हैं तो कई बार किस्मत इतनी चमकती है कि अचानक से किसी की जिंदगी बदल जाती है। हाल ही में ब्रिटेन से एक ऐसा ही चौंकाने वाला मामला (Viral News) सामने आया है। जहां एक शख्स अपनी किस्मत पर भरोसा करते हुए लॉटरी में करोड़ों रुपये जीतने में सफल रहा।

ब्रिटेन में बर्गर खाने निकला शख्स बना मालामाल

Viral News

यह घटना ब्रिटेन के कॉर्नवॉल के लिस्केर्ड शहर की है। क्रेग हैगी नाम का 36 वर्षीय शख्स बर्गर खाने के लिए घर से निकला था। हालांकि जब वह वापस लौटा तो उसकी किस्मत (Viral News) पूरी तरह से बदल चुकी थी। क्रेग ने लंच के बाद नेशनल लॉटरी स्क्रैचकार्ड खरीदा और इसे मजे के लिए खरीदा था।

उसे इस कार्ड से ज्यादा उम्मीद नहीं थी। लेकिन जब उसने रिजल्ट देखा तो उसकी आंखें पूरी तरह से चौंक गईं। क्रेग ने नेशनल लॉटरी कैश वॉल्ट स्क्रैचकार्ड पर 1 मिलियन पाउंड (करीब 11 करोड़ 26 लाख रुपये) जीते थे।

क्रेग को लगी 11 करोड़ की लॉटरी

Viral News

यह खबर उसके लिए बहुत बड़ा झटका थी क्योंकि उसने कभी नहीं सोचा था कि वह इतनी बड़ी रकम जीत सकता है। जीतने के बाद क्रेग को इतना सदमा लगा कि (Viral News) उसने लॉटरी टिकट खोने के डर से उसे अपने शरीर से चिपका लिया। हालांकि पसीने की वजह से वह चिपक नहीं पाया।

लेकिन क्रेग ने रसोई में जाकर टिकट को सुरक्षित रखने के लिए सॉसपैन कैबिनेट में रख दिया। बाद में उसने पैसे निकालने के दिन टिकट को अपने बैंक में जमा करा दिया। जब क्रेग (Viral News) ने अपनी पत्नी को इस बारे में बताया तो उसे यकीन नहीं हुआ। पत्नी को लगा कि क्रेग मजाक कर रहा है। लेकिन जब क्रेग ने उसे सच्चाई बताई तो उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

क्रेग मौज-मस्ती में खर्च करना चाह रहा रकम

Viral News

अब क्रेग और उसका परिवार इस (Viral News) बड़ी रकम को खर्च करने की योजना बना रहा है। जहां क्रेग की पत्नी इस पैसे को भविष्य में निवेश के लिए इस्तेमाल करने के बारे में सोच रही है। वहीं क्रेग कुछ पैसे मौज-मस्ती के लिए खर्च करना चाहता है। इस कहानी से हमें यह सीख मिलती है कि हमें अपनी किस्मत आजमाने का मौका कभी (Viral News) नहीं छोड़ना चाहिए। कौन जानता है, अगली बार आपका नंबर आ जाए और आप भी लॉटरी के जरिए करोड़पति बन जाएं।

यह भी पढ़ें : दिल्ली मेट्रो बना अश्लीलता का नया अड्डा, वायरल होने के लिए ऑर्केस्ट्रा गर्ल ने किया गंदा डांस, वायरल हुआ VIDEO