Prachi-Nigam-S-Makeover-Surprised-The-World-Photo-Goes-Viral

Prachi Nigam: इन दिनों हमारे समाज ने सुंदरता की परिभाषा को अपनी सहुलियत के अनुसार बदल दिया है। इस बदली हुई परिभाषा के कारण ही कुछ दिनों पहले यूपी बोर्ड परीक्षा में 98 प्रतिशत अंक लाकर टॉप करने वाली प्राची निगम को ट्रोलिंग का शिकार होने पड़ा था। दरअल जब इस टॉपर की तस्वीर लोगों के सामने आई तो लोगों ने उसकी काबिलियत को नरअंदाज कर उसके चेहरे पर दिख रहे बालों को लेकर उसे खूब ट्रोल किया। उन दिनों प्राची (Prachi Nigam) को जहां खुश होना चाहिए था तो वहीं ट्रोलिंग के कारण उन दिनों वो डिप्रेशन में चल रही थीं। वहीं अब प्राची का एक ग्लो-अप वीडियो सामने आया है जिसमें प्राची (Prachi Nigam) ने ट्रोल करने वाले लोगों को एक करारा जवाब दिया है।

प्राची निगम का हुआ मेकओवर

Prachi Nigam
Prachi Nigam

आजकल की जनरेशन समझती है कि सुंदरता का मतलब है अच्छे लुक्स बाकी कुछ नहीं। लेकिन प्राची  निगम (Prachi Nigam) ऐसा नहीं मानती। उन्होंने एक वीडियो में कुछ ऐसा कह दिया है, जिसके बाद अब लोग उनकी ट्रोलिंग छोड़ तारीफ करते करते नहीं थक रहे हैं। आपको बता दें कि सोशल मीडिया इन्फ्लुएंयर अनीश भगत ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर प्राची के मेकअओवर का एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में अनीश प्राची का मेकअप करते हुए नजर आ रहे हैं। और मेकअप के बाद जो प्राची सामने आती है उसने सबका दिल जीत लिया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anish Bhagat (@anishbhagatt)

अनीश भगत ने किया प्राची का मेकअप

Prachi Nigam
Prachi Nigam

बता दें कि शेयर किए गए वीडियो में दिख रहा है कि अनीश भगत बाय एयर प्राची (Prachi Nigam) के घर महमूदाबाद पहुंचते हैं। घर पर पहुंचते ही सबसे पहले वो प्राची को एक फूलों का बुके देकर उनका स्वागत करते हैं, जिसके बाद वो प्राची से कहते है कि आज मैं आपको ग्लो-अप दूंगा, और इसे पूरा देश देखेगा। जिसके बाद प्राची के बाल बनाए जाते हैं, परफ्यूम छिड़का जाता है, आंखों में मस्कारा और नााखूनों में नेलपेंट लगाते हुई भी दिखाया जाता है।

ये सब करने के बाद प्राची काफी एक्साइटिड नजर आती हैं और अपने बदले स्वरूप का इंतजार करती हुई नजर आती है। वहीं वीडियो में भी फिर आगे देखा गया कि प्राची अचानक अपने चेहरे पर हाथ रखकर कैमरे के सामने आईं। और जब प्राची ने हाथ हटाया तो देखने वालों की आंखें दंग ही रह गई। वहीं उसके बाद प्राची ने एक मैसेज भी लोगों को दिया जिसके बाद तो मानों पूरी दुनिया ही उनकी दिवानी हो गई।

प्राची ने दिखाई असली सुंदरता

Prachi Nigam
Prachi Nigam

दरअसल दुनिया हैरान इसलिए हुई थी क्योंकि प्राची का कोई मेकओवर हुआ ही नहीं था वो जितनी सुंदर पहले थी उतनी ही सुंदर अब भी दिख रहीं थी। साथ ही वो वीडियो में वो कहती हुई नजर आ रही हैं कि  ‘मैं वैसी ही दिख रही हूं’। और इसके बाद तो उन्होंने एक दिल को छू देने वाला संदेश लोगों को दे दिया। उन्होंने अंग्रेजी में कहा की  ‘Dear women..Don’t try to fix something that was never broken’ मतलब की “प्रिए महिलाओं, उस चीज़ को ठीक करने का प्रयास मत करो जो कभी टूटी ही नहीं”। प्राची (Prachi Nigam) का ये मैसेज सुनकर कई लोग तो उनके दीवाने हो गए हैं।

जिससे कहा जा सकता है कि प्राची का मैकअप आज तक का सबसे बढ़िया मेकअप था। वहीं प्राची ने अपने मेकअप से लोगों को ये भी बता दिया की सुंदरता के लिए आज के समाज ने जो मानक बनाए हैं वो सब गलत हैं।

एयरटेल लेकर आया है सबसे सस्ता प्लान, एक बार रिचार्ज करने पर जिंदगीभर हो जाएंगे फ्री! जानें ये सुनहरा मौका