What Is The Price Of Potatoes In America And Dubai?
What is the price of potatoes in America and Dubai?

Potatoes: आलू (Potatoes) भारत में उगाई जाने वाली प्रमुख सब्जियों में से एक है. आलू को सब्जियों का राजा कहा जाता है. यह एक ऐसी सब्जी है जिससे गरीब से गरीब व्यक्ति भी अपनी थाली सजा सकता है. पूरे भारत में हर साल लगभग 260 लाख टन आलू का उत्पादन होता है. इसमें से हर साल 850 करोड़ रुपये का आलू दूसरे देशों को निर्यात किया जाता है. तो इस बीच आइए जानते हैं कि अमेरिका और दुबई में आलू की कीमत क्या है?

इंडिया में आलू की कीमत

 Potatoes
Potatoes

हमारे देश में आलू (Potatoes) की कीमत उसके प्रकार और आकार पर निर्भर करती है. इसीलिए बाज़ार में आपको आलू कई दामों पर मिल जाते हैं. आमतौर पर आलू का इस्तेमाल हर घर और हर खाने-पीने की दुकान में होता है. आलू की कीमत ज़्यादातर 10 रुपये प्रति किलो से लेकर 40 रुपये प्रति किलो तक होती है. लेकिन अमेरिका में आलू की कीमत जानकर आप चौंक जाएंगे.

अमेरिका में आलू का भाव

एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस समय अमेरिका में एक किलो आलू (Potatoes) की कीमत 3.84 डॉलर यानी करीब 319 रुपये प्रति किलो है. आपको बता दें कि आलू कई प्रकार के होते हैं. इनमें लाल, सफेद, पीले और बैंगनी शामिल हैं. हर प्रकार की कीमत अलग-अलग होती है. रिपोर्टों के अनुसार, लाल आलू सबसे सस्ते हैं, जबकि बैंगनी आलू सबसे महंगे हैं.

दुबई में आलू का रेट

वैसे तो हर सब्जी के दाम अलग-अलग महीनों में बढ़ते-घटते रहते हैं, लेकिन आलू (Potatoes) को सस्ती सब्जी माना जाता है, लेकिन गरीबी से जूझ रहे पाकिस्तान में लगभग हर सब्जी के दाम आसमान छू रहे हैं, फिर भी, आलू की कीमत इस समय काफी वाजिब है. यहाँ एक किलोग्राम आलू की कीमत 71 रुपये प्रति किलोग्राम है.

Also Read…पंजाब किंग्स ने दिया फैंस को बड़ा झटका, अचानक बदल डाला अपना कप्तान, दक्षिण अफ्रीका के इस खूंखार खिलाड़ी को सौंपी टीम की जिम्मेदारी

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...