Punjab Policeman Jagdeep Singh Is Taller Than The Great Khali

Jagdeep Singh: जब भी हम पुलिस का नाम सुनते है तो हमारे दिमाग में सबसे पहले क्या आता है। खाकी वर्दी, मोटी तोंद, मोती मूंछ, और कई बार फिल्मो में पुलिस वालो को देखते है जैसे सिंघम और दबंग, तो कई बार उनसे मिलती जुलती तस्वीर भी हमारे दिमाक में आती है। आज हम आपको एक ऐसे पुलिस वाले के बारे में बताने जा रहे है जो दुनिया में सबसे लम्बा पुलिस वाला है।  जी हाँ शायद कुछ लोगो ने उनके बारे में सुना होगा, लेकिन ज़्यादातर लोग इनके बारे में नहीं जानते होंगे। तो आइये जानते है विस्तार से…

कौन हैं ये पुलिस वाला?

Jagdeep Singh
Jagdeep Singh

हम बात कर रहे है पंजाब पुलिस में काम कर रहे अमृतसर के जगदीप सिंह (Jagdeep Singh) की। पूरे पंजाब में बच्चा-बच्चा उन्हें पहचानता है। अपनी हाइट की वजह से जगदीप अब पंजाब ही पूरे भारत, बल्कि दुनिया में पहचान बना चुके हैं। लोग उन्हें सेलिब्रेटी की तरह सम्मान देने लगे हैं। हालात ये हैं कि जब भी जगदीप घर से बाहर निकलते हैं तो लोग उनके साथ फोटो खिंचवाना नहीं भूलते। बता दें, जगदीप की हाइट WWE रेसलर दिलीप सिंह राणा उर्फ द ग्रेट खली से भी पांच इंच ज्यादा है।

बने दुनिया के सबसे लंबे पुलिसमैन

Jagdeep Singh
Jagdeep Singh
पंजाब आर्म्ड पुलिस में काम करने वाले जगदीप सिंह (Jagdeep Singh) काे दुनिया का सबसे लंबा पुलिसमैन माना जाता है। आपको बता दें, दुनिए के सबसे लंबे पुलिसमैन बनने पर उन्हे गर्व है। फिलहाल वे पंजाब में बतौर हैडकांस्टेबल काम करते है। इनके कद की बात की जाए तो ये 7 फुट 6 इंच लम्बे है और वज़न है इनका 190 किलो।

स्पेशल ऑर्डर देकर बनवाते है कपड़े

Jagdeep Singh
Jagdeep Singh
अपने कद-काठी के कारण उन्हें स्पेशल यूनिफॉर्म तैयार करवानी पड़ती है। हालांकि, उन्हें इस वजह से दिक्कतें भी होती हैं। जगदीप के मुताबिक, उनके साइज के कपड़े बाजार में नहीं मिलते। इसकी वजह से वह स्पेशल आॅर्डर देकर कपड़े बनवाते हैं। वहीं, अगर कहीं दूसरी जगह जाता हैं तो सोने और बाथरूम के इस्तेमाल में काफी परेशानी होती है।

लोग उड़ाते थे मजाक

Jagdeep Singh
Jagdeep Singh
जगदीप सिंह (Jagdeep Singh) की मां ने बताया कि बचपन से वह दूसरे बच्चों से अलग था। कद-काठी को लेकर दूसरे बच्चे जगदीप का मजाक बनाते थे। हालांकि, जगदीप ने कभी उनकी बातों का बुरा नहीं माना। अब उसे अपनी लंबाइर् पर गर्व है, क्योंकि यही उसकी पहचान है।
जगदीप ने बताया कि उनकी शादी के लिए घरवालों को बहुत दिक्क्त हुई। लड़की ढूंढने में काफी समय लग गया। हालांकि, किस्मत से मुझे लड़की मिल गई। मेरी पत्नी की हाइट पांच फीट 11 इंच है। बता दें, जगदीप की पत्नी का नाम सुखबीर है। सुखबीर का कहना है कि उन्हें अपने पति के सबसे लंबे पुलिसवाले होने पर गर्व है। वह अगर कहीं बाहर जाती हैं तो उन्हें सेलिब्रिटी की तरह सम्मान मिलता है।

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...