Pv-Sindhu-Is-Dating-This-Athlete-Will-Meet-On-This-Day-After-Paris-Olympics-2024

PV Sindhu: इन दिनों पेरिस में ओलंपिक का आयोजन हो रहा है। भारत के कई खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने के लक्ष्य से पहुंच गए हैं। देश को भी अपने सभी खिलाड़ियों से उम्मीद है कि वो पेरिस में तिरंगे की शान को बढ़ाएंगे। भारत की तरफ से बेडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु भी इस ओलंपिक में भाग ले रही हैं। अपने पहले ही मैच में जीत के साथ सफर का आगाज करने के कारण वो सुर्खियों में आ गई हैं।

इसी बीच चर्चाएं चल रही हैं कि पीवी सिंधु एक भारतीय एथलीट को डेट कर रही हैं। साथ ही दावा किया जा रहा है कि इस ओलंपिक के बाद ये दोनों शादी भी करने वाले हैं। आखिर कौन है वो शख्स जो बनेगा पीवी सिंधु का हमसफर आईए जानते हैं।

नीरज चोपड़ा को डेट कर रही हैं PV Sindhu!

Pv Sindhu
Pv Sindhu

भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु (PV Sindhu) आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। उन्होंने भारत के लिए कई मेडल जीते हैं और कई मौकों पर तिरंगे की शान पर चार चांद लगाए हैं। इन दिनों अफवाहों का बाजार इस बात से गर्म है कि पीवी सिंधु और भारतीय एथलीट नीरज चोपड़ा एक दूसरे को डेट कर रहे हैं।  अपनी निजी जिंदगी को प्रवाइवेट रखने वाली सिंधु के रिलेशनशिप स्टेटस को लेकर फैल रही इस खबर के कारण लोग काफी एक्साइटिड नजर आ रहे हैं।

हालांकि अभी तक इस संबंध में कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है लेकिन दोनों ही खिलाड़ियों के फैंस सोशल मीड़िया पर तरह तरह की बातें करने लगे हैं। दरअसल सोशल मीडिया पर इन दोनों ने एक पोस्ट में एक दूसरे को पोस्ट में टैग किया था, जिसके बाद से फैंस इन दोनों के बीच रोमांटिक रिश्तों के कयास लगाने में जुट गए हैं।

पूरी तरह करियर पर है PV Sindhu का फोकस!

Pv Sindhu
Pv Sindhu

सोशल मीडिया पर किए जा रहे दावों में कितना सच है और कितना फसाना इसका पता तो समय आने पर ही मालूम होगा। फिलहाल इस समय सिंधु ओलंपिक में पदक जीतने के सफर पर निकल चुकी हैं और उनका पूरा फोकस अपने करियर पर है। जहां तक शादी का सवाल है तो आपको बता दें कि पीवी सिंधु ने अभी तक शादी के संबंध में कोई सार्वजनिक बयान नहीं दिया है। वैसे ये पहली बार नहीं है जब सिंधु का नाम किसी के साथ जोड़ा गया है। दरअसल पहले भी कई बार सिंधु (PV Sindhu) के रिलेशनशिप स्टेटस को लेकर खबरें आई थी, लेकिन वो सभी खबरें मात्र झूठी अफवाह ही साबित हुई हैं।

पेरिस ओलंपिक में जीत के साथ शुरू किया सफर

Pv Sindhu
Pv Sindhu

बता दें कि सिंधु (PV Sindhu) बैडमिनट में ओलंपिक में कोई भी पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला हैं उन्होंने 2016 में रियो ओलंपिक में रजत पदक और 2020 में टोक्यो के ओलंपिक में कांस्य पदक अपने नाम किया था। इसके साथ ही वो  बैडमिंटन विश्व चैंपियनशिप में पांच बार की पदक विजेता भी हैं। इस बार पेरिस ओलंपिक के पहले मैच में भी उन्होंने धमाकेदार प्रदर्शन किया है।

अपने अभियान की शुरूआत सिंधु ने मालदीव की फातिमा नबाहा अब्दुल रज्जाक को हराकर की है। पूर्व विश्व चैंपियन रही पीवी सिंधु के सामने जब 111वें नंबर की खिलाड़ी फातिमा आई तो, फातिमा के पास उनका कोई जवाब नहीं था। सिंधु ने अपना पहला ही मैच मात्र 13 मिनट में जीतकर पदक की ओर एक कदम आगे बढ़ा दिया है।

बड़ी खबर – सरकार को आया गरीबों पर रहम, टमाटर के दाम किए सस्ते, कीमत जान होंगे हैरान