Raj-Is-Innocent-Despite-Confessing-His-Crime-His-Mothers-Heart-Is-Not-Convinced-Sons-Defence-Gave-Shocking-Arguments-Said-Sonam-Was-His-Boss

Raj: इंदौर के राजा रघुवंशी की हत्या का मामला इन दिनों पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है। राजा रघुवंशी मर्डर केस अब पूरी तरह से सामने आ चुका है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि राजा की हत्या उसकी पत्नी सोनम ने अपने प्रेमी राज (Raj) कुशवाहा के साथ मिलकर की है। दोनों ने पुलिस के समाने इस बात को कबूला भी है कि राजा की हत्या में इन दोनों का ही हाथ था। इस कबूलनामा के बाद राजा का परिवार बुरे तरीके से टूट गया है, तो वही अब राज की मां ने अपने बेटे को निर्दोष बताया है। तो आइए आपको बताते हैं राज की मां ने क्या कुछ कहा…..

राज की मां ने सोनम को ठहराया दोषी

Raj
Raj

राजा रघुवंशी हत्या मामले में अब राज (Raj) की मां का बयान सामने आया है। राज के कबूलनामें के बाद उनकी मां चुन्नी देवी ने मीडिया से बात करते हुए अपने बेटे को निर्दोष बताया है। चुन्नी देवी ने मीडिया से बातचीत में कहा है कि,’ मेरा बेटा बहुत मेहनती था, वह दिन- रात मेहनत करता था, कभी गलत रास्ते में नहीं गया। वह अखबार बेंच कर घर चलता था, और बाद में फार्म में नौकरी करने लगा’, राज की मां ने इस पूरे मामले में सोनम को जिम्मेदार ठहराया है।

उन्होंने बताया कि सोनम राज से उम्र में बड़ी थी और वह उसकी बॉस थी। राज तो केवल नौकर था, तो जो सोनम कहती गई वह राज करता गया। राज की मां ने आगे कहा कि उनका बेटा किसी की जान नहीं ले सकता। उनका मानना है कि सोनम ने उसी बहला कर इस अपराध की ओर धकेला होगा।

यह भी पढ़ें: बकरीद के दिन जा रहा था बहन के घर, अब लाश की भी नहीं हो रही पहचान, जंगल से गुजरने वाले हो जाएं सावधान!

राजा के प्रति जताई सहानभूति

राज (Raj) की मां ने आगे अपनी पारिवारिक स्थिति बताई। उन्होंने बताया कि वह अकेले रहती है। राज के पिता का निधन 2020 में हो गया था। उन्होंने बताया कि उन्होंने बड़ी कठिनाई से जिंदगी गुजरी है। आगे उन्होंने बताया कि वह किराए के घर में रहती है और उनकी दो बेटियां भी है। राजा की हत्या पर बात करते हुए चुन्नी देवी ने उनके परिवार के लिए सहानभूति जताई है। उन्होंने कहा राजा के साथ जो हुआ वो गलत है, वो भी किसी का बेटा है उसे इंसाफ मिलना चाहिए।

यह भी पढ़ें: ‘मैं उसे लिए जान भी दे सकती…..’ शादीशुदा एक्टर के प्यार में दीवानी हुई यह हसीना, सब कुछ करने के बावजूद मिला सिर्फ धोखा

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...