Raja-Raghuvanshi-Was-Seen-Applying-Sindoor-But-Sonam-Remained-Angry-And-Sat-Quietly-Now-The-Wedding-Video-Is-Going-Viral
Raja Raghuvanshi was seen applying vermilion

Raja Raghuvanshi: हनीमून मनाने मेघालय गए राजा रघुवंशी (Raja Raghuvanshi) हत्याकांड का सस्पेंस आखिरकार खुल ही गया. मेघालय पुलिस ने इस मामले में राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी को गिरफ्तार कर लिया है.

इस बीच सोनम और राजा की शादी का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें आप साफ देख सकते हैं कि कैसे सोनम गुस्से में बैठकर राजा रघुवंशी से सिंदूर लगवा रही हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

शादी से काफी खुश थे राजा

Raja Raghuvanshi With Sonam Raghuvanshi
Raja Raghuvanshi With Sonam Raghuvanshi

इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफ्रॉम @BhanuNand के आईडी से शेयर किया गया है. शादी का यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि राजा रघुवंशी (Raja Raghuvanshi) माथे पर सिंदूर लगाते हुए काफी खुश नजर आ रहे हैं. अपने जीवन का नया अध्याय शुरू करते हुए राजा के चेहरे पर काफी खुशी दिख रही थी.

वहीं, सोनम से शादी करने के बाद राजा रघुवंशी खुश दिख रहे थे. सिंदूर की रस्म के दौरान राजा रघुवंशी की खुशी साफ झलक रही थी. इस रस्म को निभाने के बाद उन्हें जीवन का अनमोल तोहफा मिलेगा। इसके बाद दोनों खुशी-खुशी अपनी जिंदगी जियेंगे.

Also Read…RCB के चैंपियन कप्तान पर BCCI मेहरबान, इंग्लैंड दौरे के लिए बनाया गया टीम इंडिया का ODI उपकप्तान

गुस्से में तानी बैठी थी कातिल बीवी

लेकिन इस वीडियो में आप सोनम के चेहरे को भी देख सकते हैं. वो बिल्कुल भी खुश नहीं दिखीं. वीडियो देखकर ऐसा लग रहा है जैसे उन पर कोई विपत्ति आ गई हो. ऐसा लग रहा है जैसे राजा रघुवंशी (Raja Raghuvanshi) से शादी करके सोनम ने बहुत बड़ी गलती कर दी है. सिंदूर लगाते समय राजा के चेहरे पर मुस्कान थी लेकिन सोनम रघुवंशी का चेहरा गुस्से से लाल और पीला दिख रहा था और वह गुस्से से पूरी तरह तनावग्रस्त होकर बैठी हुई थी।

जानें पूरा मामला?

सोनम और राजा की मुलाकात इंदौर में रघुवंशी समाज के मैरिज ब्यूरो के जरिए हुई थी. इसके बाद परिवार मिले और फिर सगाई और फिर शादी हो गई। 10 फरवरी को दोनों की सगाई हुई. फिर 11 मई को शादी हुई। शादी के बाद सोनम सिर्फ तीन दिन ससुराल में रही। इसके बाद 15 मई को उसके परिवार वाले उसे मायके ले आए। सोनम और राजा रघुवंशी (Raja Raghuvanshi) 20 मई को मेघालय में अपने हनीमून के लिए निकले थे और तीन दिन बाद 23 मई को लापता हो गए। राजा की हत्या 23 मई को या उसके बाद हुई होगी। लापता होने के 11 दिन बाद, राजा का शव 2 जून को शिलांग में एक झरने के पास मिला।

लेकिन, मेघालय पुलिस और इंदौर पुलिस संयुक्त रूप से सोनम की तलाश कर रही थी। अब 8 जून की रात को सोनम को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के काशी ढाबे से बरामद कर लिया गया। इसके बाद एक के बाद एक लगातार खुलासे होने लगे।

Also Read…इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में वाइल्ड कार्ड एंट्री करेंगे श्रेयस अय्यर, इस खिलाड़ी को टीम इंडिया में करेंगे रिप्लेस

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...