Rats Injured A Patient In Patna Hospital
Rats injured a patient in Patna hospital

Patna : बिहार की राजधानी पटना (Patna) का नालंदा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एनएमसीएच) इन दिनों अपनी चिकित्सा सेवाओं से ज्यादा चूहों के उत्पात के लिए चर्चा में है। पटना (Patna) के एनएमसीएच अस्पताल में एक गंभीर घटना सामने आई है जहां चूहों ने एक मरीज के पैर के अंगूठे कुतर दिए।

यह घटना अस्पताल की लापरवाही और सफाई व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है। मरीज के परिजनों ने अस्पताल में स्टाफ की कमी और चूहों के आतंक की शिकायत की है।

Patna के अस्पताल में मचा चूहों का आतंक

Patna

मरीज अवधेश कुमार को पिछले सप्ताह एनएमसीएच पटना (Patna) के ऑर्थोपेडिक्स विभाग में डॉ शंभू कुमार की यूनिट में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। उन्हें डायबिटिक न्यूरोपैथी की समस्या थी और उनका एक पैर पहले ही खराब हो चुका था। ऑपरेशन के बाद उन्हें वार्ड के बेड नंबर 55 पर शिफ्ट किया गया जहां यह दर्दनाक घटना घटी।

जी हां, ऑपरेशन के बाद उन्हें ऑर्थोपेडिक्स विभाग के वार्ड के बेड नंबर 55 पर भर्ती कराया गया सुबह जब परिजन उसे देखने आए तो उन्होंने यह भयावह दृश्य देखा और तुरंत हंगामा शुरू कर दिया। अस्पताल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए।

मरीज के पैर की काट डाली उंगलियाँ

Patna

चूहों ने मरीज के पैर को निशाना बनाया और उसकी चार उंगलियां बुरी तरह चबा डालीं।  मरीज के परिजनों का कहना है कि पटना के इस अस्पताल में साफ-सफाई का बहुत बुरा हाल है। रात में वार्ड में चूहों का आतंक रहता है और मरीजों की देखभाल के लिए स्टाफ की भारी कमी है।

इस घटना के बाद मरीज के परिजनों ने हंगामा किया और अस्पताल प्रशासन पटना (Patna) पर गंभीर आरोप लगाए। एनएमसीएच में इस तरह की दर्दनाक घटना पहली बार नहीं हुई है।

अस्पताल प्रशासन ने दी सफाई

Patnaहालांकि इस घटना के सामने आने के बाद अस्पताल ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। पटना (Patna) के इस संस्थान के उपाधीक्षक डॉ. सरोज कुमार का कहना है कि इस तरह के आरोप सामने आए हैं और अस्पताल प्रबंधन ने भी इसका संज्ञान लिया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।

सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है। अस्पताल के स्टाफ से बातचीत में यह बात सामने आई है कि उनके पैर के अंगूठे में चूहे के काटने से नहीं बल्कि किसी और वजह से चोट लगी थी।

यह भी पढ़ें : पाकिस्तान की वजह से BCCI ने लिया बड़ा फैसला, एशिया कप 2025 में नहीं खेलेगी टीम इंडिया