Reel Makers Alert: इन दिनों रील बनाने का बुखार लोगों पर सिर चढ़कर बोल रहा है। रील बनाने के चक्कर में लोग अपनी जान की भी परवाह नहीं कर रहे हैं और खतरनाक स्टंट करते हुए नजर आ रहे हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि अब रेलवे स्टेशन से लेकर ट्रेन या ट्रैक की सुरक्षा से खिलवाड़ करते हुए रील (Reel Makers Alert) बनाना खतरनाक हो सकता है, क्योंकि रेलवे विभाग अब इस तरह की रील बनाने वाले लोगों पर अपनी पैनी नजर बनाए हुए है। क्या है पूरा मामला आईए जानते हैं।
रेलवे की सुरक्षा से खिलवाड़ करना पड़ेगा महंगा
हाल ही में सोशल मीडिया पर ऐसे अनेकों वीडियो वायरल हुए थे जिसमें रेलवे ट्रैक ही नहीं, बल्कि ट्रेन और रेल परिसर की सुरक्षा के साथ भी खिलवाड़ किया जा रहा है। लोगों के सिर से इस तरह की वीडियो बनाने का बुखार उतारने के लिए अब रेलवे विभाग सख्त हो गया है। बताया जा रहा है कि इस तरह की रील (Reel Makers Alert) बनाने वाले लोगों को आरपीएफ द्वारा जेल में भी भेजा जा सकता है।
आरपीएफ के महानिदेशक ने इस तरह की शॉर्ट वीडियो बनाने वाले लोगों के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश जारी कर दिए हैं। निर्देश मिलते ही जबलपुर समेत भोपाल और कोटा मंडल में ऐसे लोगों की तलाश शुरू कर दी गई है जिन्होंने लोकप्रीयता पाने के लिए रेलवे से खिलवाड़ करते हुए रील बनाए हैं।
रेलवे ने गंभीरता से ली ये रील
यूं तो आए दिन कई खतरनाक रील सामने आती रहती है जिसमें रील बनाने वाले लोग रेलवे की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करते हुए नजर आते हैं लेकिन इलाहाबाद से लगे खांडरोली गांव में रहने वाले गुलजार शेख द्वारा बनाए गए वीडियो (Reel Makers Alert) को रेलवे ने गंभीरता से लिया है। दरअसल इस शख्स ने रेल की पटरियों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करते हुए एक रील (Reel Makers Alert) बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल की थी।
वायरल वीडियो जब रेलवे की नजर में आया तो इसकी जांच की गई और पाया गया कि संबंधित व्यक्ति ने ऐसे ही तकरीबन 250 से ज्यादा रील अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड कर रखे हैं। अपलोड की गई सभी वीडियो में ये शख्स पटरियों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करता हुआ साफ नजर आ रहा था। इस पूरे मामले पर कार्रवाई करते हुए आरपीएफ ने तुंरत गुलजार शेख को गिरफ्तार कर लिया और उसे जेल भेज दिया।
इन बातों का रखें खास ध्यान
- रेल की पटरियों के आसपास खड़े होकर किसी भी तरह की वीडियो न बनाएं।
- चलती ट्रेन के दरवाजे पर खड़े होकर गलती से भी वीडियो न बनाएं।
- पटरी, ट्रेन और स्टेशन पर सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करते हुए किसी भी तरह का वीडियो न बनाएं।
- रेलवे की सुरक्षा को नुकसान पहुंचाते हुए वीडियो ना बनाएं।
अपनी शादी नहीं बचा पा रहे हैं अभिषेक बच्चन, अकेले में कर रहे हैं ऐसे काम, देखकर भड़के फैंस