Rishabh Pant Made A Big Announcement, If Neeraj Chopra Wins The Gold Medal, He Will Give A Special Reward

Neeraj chopra : भारतीय गोल्डन बॉय से मशहूर नीरज चोपड़ा (Neeraj chopra) ने मंगलवार को पेरिस ओलंपिक में अपना अभियान शुरू किया है. टोक्यो ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता नीरज (Neeraj chopra) ने अपने पहले मैच में ही धमाका कर दिया है. नीरज ने 89.34 मीटर का भाला फेंककर फाइनल में जगह बनाई. यह उनका सीज़न का सबसे अच्छा थ्रो था.

वहीं, अब उनके गोल्ड मेडल पर सभी की टिकी नजर आ रही हैं, जिसमें भारतीय टीम के विकेटकीपर, बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishab Pant) का भी नाम शामिल है. ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने बिल्कुल अलग अंदाज में नीरज का समर्थन किया गया है. जिसमें उन्होंने अपने ट्वीट के जरिए समर्थकों की भी घोषणा करने की सलाह दी है.

Rishabh Pant ने नीरज की जीत पर किया ऐलान

Rishabh Pant On Neeraj Chopra

इस बीच भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का एक ट्वीट वायरल हो रहा है जो उन्होंने नीरज चोपड़ा (Neeraj chopra) पर किया गया है. पोस्ट पर कुछ लोग कमेंट कर रहे हैं कि पंत का एक्स अकाउंट हैक हो गया है. वायरल पोस्ट में ऋषभ पंत ने लिखा कि, ‘अगर नीरज चोपड़ा कल गोल्ड मेडल जीतते हैं तो मैं उस भाग्यशाली विजेता को 1,00,089 रुपए दूंगा जो ट्वीट को सबसे ज्यादा लाइक और कमेंट करेगा. बाकी टॉप-10 लोग जो आकर्षिक कमेंट करेंगे उन्हें हवाई जहाज की टिकट दी जाएगी. आइए मेरे भाई के लिए दिल से सहयोग करें.’

नीरज की जीत पर देंगे एक लाख इनाम

यह ट्वीट सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. भारतीय क्रिकेटर के नीरज चोपड़ा (Neeraj chopra) पर किए गए ट्वीट के बाद सब हैरान हो गए हैं. कोई कह रहा है कि क्रिकेटर का सोशल मीडिया अकाउंट हैक हो गया है. तो कोई इनाम मिल जाने कि ख़ुशी में फुले नहीं समा रहा है. ऐसे में अभी तक इस बात कि पुष्टि नहीं हुई है कि क्या सच में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने इस तरीके का ट्वीट किया भी है या नहीं. बता दें ऋषभ फ़िलहाल श्रीलंका में है और एकदिवसीय श्रृंखला में हिस्सा ले रहे हैं. हालाँकि पहले दो मैचों में मौका नहीं मिला. श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है. लेकिन आज के मैच में वह प्लेइंग XI में शामिल है।

नीरज चोपड़ा फाइनल में कर चुके हैं प्रवेश

Rishabh Pant On Neeraj Chopra

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) से हटकर नीरज चोपड़ा (Neeraj chopra) कि बात करें तो उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह पक्की कि है. इससे पहले नीरज ने टोक्यो ओलंपिक 2020 में 87.58 मीटर का थ्रो करने के साथ गोल्ड मेडल जीता था. उन्होंने पेरिस ओलंपिक के क्वाल अरेस्ट रुड में रेस्ट एथलीट के ग्रुप में सबसे दूर तक भाला फेंका था. वहीं, 8 अगस्त को फाइनल मैच में भाग लेने जा रहे हैं ऐसे में सभी कयास लगा रहे हैं कि नीरज ओलंपिक गोल्ड मेडल फिर से वापस ला रहे हैं.

मैच जीतने के बाद नीरज ने मीडिया से बात कि थी. नीरज ने कहा कि, ‘यह मुझे ख़ुशी देता है और मुझे लगता है कि इससे आने वाली पीढ़ी को भी काफी प्रेरणा मिलती है.’

Rishabh Pant On Neeraj Chopra

फाइनल में भारत की तरफ से नीरज चोपड़ा (Neeraj chopra) जबकि पाकिस्तान की तरफ से अरशद नदीम ने फाइनल में प्रवेश किया. ऐसे में फाइनल में एडवेंचर का डबल डोज दर्शकों को देखने मिल सकता है. क्वालीफाई में नीरज चोपड़ा के करीब पहुंचने के लिए सभी खिलाड़ियों ने एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया, लेकिन वहां तक ​​कोई पहुंच नहीं सका. दूसरे नंबर पर ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स रह रहे हैं जिन्होंने 88.63 मीटर पर भाला फेंका. पाकिस्तान के अरशद नदी ने चौथे नंबर पर बनाए रखा. उन्होंने 86.59 मीटर फेंक दिया था.

यह भी पढ़ें : नीरज चोपड़ा ने क्वालिफाई राउंड में पाकिस्तानी नदीम को पछाड़कर हासिल किया पहला स्थान,वायरल हुआ वीडियो