Ritesh Agarwal Told How The Idea Of ​​Oyo Came From The Toilet

Ritesh Agarwal : आपने ओयो रूम्स का नाम तो सुना ही होगा। यह हॉस्पिटैलिटी चेन कंपनी भारत में काफी पॉपुलर कंपनी है। जो लोगों को होटल बुक करने में मदद करती है। इसके संस्थापक रितेश अग्रवाल (Ritesh Agarwal) हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि ओयो के संस्थापक रितेश अग्रवाल कभी सड़क पर सिम कार्ड बेचा करते थे।

मात्र 21 साल की उम्र में उन्होंने ओयो रूम्स की शुरुआत की थी। कड़ी मेहनत की बदौलत आज रितेश अग्रवाल (Ritesh Agarwal) दुनिया के युवा अरबपतियों की लिस्ट में शामिल हैं।

Ritesh Agarwal ने बताया ओयो का आईडिया

Ritesh Agarwal

छोटे स्तर से शुरू हुआ यह कारोबार आज हजारों करोड़ की कंपनी बन गई है। आपको बता दें कि रितेश अग्रवाल (Ritesh Agarwal) ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में वह कहते नजर आ रहे हैं कि, “मैं विदेश में फ्लाइट से यात्रा कर रहा था और कई बार वॉशरूम के बाहर लाइन लगी होती है।

हम भी लाइन में खड़े थे। अब अगर कोई आपके बगल में आकर लाइन में बात करने लगे तो सम्मान के नाते आपको लगता है कि आपको पूरी बात सुननी चाहिए।

फ्लाइट के टॉयलेट में आया रितेश को आईडिया

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ritesh Agarwal (@riteshagar)

रितेश (Ritesh Agarwal) ने आगे कहा कि, ” मैंने अभी एक व्यक्ति से बात खत्म की थी और तभी दूसरा व्यक्ति मुझसे बात करने आया। मैंने दूसरे व्यक्ति से अनुरोध किया कि सर देखिए मैं बहुत होशियार हूं। मैं एक बार करूंगा और फिर आपकी पूरी बात सुनूंगा। लेकिन मैं वास्तव में मानता हूं कि यह बहुत आभार और सम्मान की बात है कि लोगों को लगता है कि मैं उनके व्यवसाय में उनकी मदद कर सकता हूं। जबकि मुझे लगता है कि वहां कई अन्य बेहतरीन प्रतिभाएं हैं। कई बार पिच बहुत अनोखी जगहों पर भी आती हैं।”

2012 में किया था रितेश ने स्टार्टअप

Ritesh Agarwal

साल 2012 में रितेश (Ritesh Agarwal) ने ओरावेल स्टेज नाम से एक स्टार्टअप शुरू किया लेकिन इससे रितेश को भारी नुकसान हुआ। जेब में सिर्फ 30 रुपये लेकर रितेश दिल्ली आ गए और यहां उन्होंने सड़कों पर सिम कार्ड बेचना शुरू कर दिया। साल 2013 में रितेश का चयन थिएल फेलोशिप के लिए हुआ।

जिससे उन्हें करीब 75 लाख रुपये मिलने थे। इन पैसों से रितेश (Ritesh Agarwal) ने ओयो रूम्स की शुरुआत की। इसके लिए रितेश ने काफी रिसर्च की। पहले इसका नाम OREVAL Stays था।

आज रितेश की कंपनी है काफी फेमस

Ritesh Agarwal

इस प्लेटफॉर्म की मदद से रितेश लोगों को किफायती दरों पर आसान होटल बुकिंग की सुविधा मुहैया कराते थे। बाद में इसका नाम ओयो रूम्स रखा गया। धीरे-धीरे ओयो लोगों की पसंद बन गया।

आज ओयो रूम्स होटल के मामले में काफी लोकप्रिय है। ओयो सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया के कई देशों में मौजूद है। वहीं रितेश अग्रवाल (Ritesh Agarwal) की नेटवर्थ 16,000 करोड़ रुपये के करीब पहुंच गई है।

यह भी पढ़ें : RCB मालिकों को लगा 14 करोड़ का फटका, एक साथ दो खिलाड़ी हुए IPL 2025 से बाहर