1. लोधी गार्डन –
दिल्ली की सबसे खूबसूरत जगह में से एक है लोधी गार्डन. यह एक अच्छा पिकनिक स्पॉट (Romantic Places for Couples in Delhi) भी है, कपल्स के लिए डेट पर जाने के लिए भी अच्छा है और लोग यहां घूमने भी आते हैं. कपल्स यहां चलने आ सकते हैं, यहां खूबसूरत नजारे देख सकते हैं, ढुलते सूरज की लालिमा में एक दूसरे से प्यार का इकरार और इजहार कर सकते हैं.
2. दिल्ली हाट –
खूबसूरत दिल्ली हाट में खरीदारी के लिए अलग-अलग सामान, पत्रिका और खूबसूरत चित्रकारी वगैरह चीज मिलेगी. (Romantic Places for Couples in Delhi) यहां साथ-साथ घूम-फिर सकते हैं, आस-पास की खूबसूरती का लुत्फ उठा सकते हैं, कुछ खरीद सकते हैं, किसी चीज को गैर-कानूनी तरीके से देख सकते हैं और चाहे तो अलग-अलग राज्यों के पत्रिकाओं का लुत्फ उठा सकते हैं.
3. कनॉट प्लेस –
कनॉट प्लेस यानी सीपीआई को दिल्ली का दिल कहते हैं. यहां कोलोनियल इन्फ्लुएंस की बिल्डिंग्स के बीच शॉपिंग, बुक्स और अलग-अलग गतिविधियों के लिए गेमिंग कॉम्प्लेक्स वगैरह चीजें हैं. यहां सेंट्रल पार्क (Romantic Places for Couples in Delhi) में जाकर बैठा जा सकता है, किसी कैफे में कुछ खा पी सकते हैं, अपनी पसंद की कोई चीज खरीद सकते हैं या फिर पढ़ने का शौक है तो बुक स्टोर से किताबें ले सकते हैं.
4. मेहरौली आर्कोलॉजिकल पार्क –
कुतुब मीनार से कुछ ही मिनट की दूरी पर स्थित है महरौली आर्क लॉजिकल पार्क. यहां ऐतिहासिक धरोहरें, 200 एकड़ में फैला पार्क और खूबसूरत फूलों की खूबसूरती है. यहां अपने पार्टनर (Romantic Places for Couples in Delhi) के साथ सैर करने निकला जा सकता है. चाहे तो पास ही स्थित कुतुब मीनार घूमकर भी आ सकते हैं.