Royal Enfield Bike : रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield Bike) एक ऐसा बाइक निर्माता ब्रांड है जिसमें हर किसी की दिलचस्पी होती है, और एक ऐसा नाम भी जिसे कई लोग अपने गैराज में देखना चाहते हैं। क्लासिक और बुलेट जैसे नाम बाइक प्रेमियों के बीच काफी लोकप्रिय हैं। रॉयल एनफील्ड बाइक खरीदने का मन हर किसी का होता है।
इसकी कीमतें देखकर हर कोई इसे खरीद नहीं पाता है। लेकिन अब कंपनी वाले अपने ग्राहकों को खास ऑफर दे रहे है। जिसमें वे बहुत ही कम दाम में रॉयल एनफील्ड की बाइक देने जा रहे है।
बाजार में आई सबसे सस्ती Royal Enfield Bike
भारत में 350 सीसी सेगमेंट की सबसे सस्ती मोटरसाइकिल रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield Bike) हंटर 350 का 2025 अपडेटेड वर्जन लॉन्च हो गया है और इस बार कंपनी ने ग्राहकों की ज़रूरतों को ध्यान में रखते हुए 3 नए कलर ऑप्शन पेश किए हैं।
वहीं एलईडी हेडलैंप, ट्रिपर नेविगेशन पॉड, यूएसबी टाइप-सी फास्ट चार्जिंग पोर्ट, बेहतर ग्राउंड क्लीयरेंस, स्लिप असिस्ट क्लच, आरामदायक सीट और रियर सस्पेंशन जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।
Royal Enfield की Hunter 350 है सबसे बेहतरीन बाइक
हंटर 350 रॉयल एनफील्ड की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक रही हैं। जून 2025 में हंटर की 16,261 यूनिट बिकी थी। यह बाइक 20.4 पीएस की पावर और 27 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करती है। इसमें एक पावरफुल एयर-कूल्ड इंजन भी है। रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield Bike) हंटर 350 में 349 सीसी का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड और फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन है।
बाइक में 5-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है। यह मॉडल शहरी ट्रैफिक और हाईवे दोनों पर स्मूथ और पावरफुल परफॉर्मेंस देने में सक्षम है।
Hunter 350 बाइक कितना देती है माइलेज?
रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield Bike) हंटर 350 का माइलेज ARAI द्वारा प्रमाणित 36 किमी/लीटर है। इसमें 13 लीटर का फ्यूल टैंक है। यह बाइक एक बार टैंक फुल होने पर 450 किमी से अधिक चला सकते है। साथ ही इसमें एक बार फ्यूल टैंक फूल करने के बाद कई दिनों तक इसे भरवाने की जरूरत नहीं पड़ती है। किफायती होने के साथ ये कम रखरखाव में अच्छा माइलेज भी देती है।
जानिए Royal Enfield Hunter 350 की कीमत
रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield Bike) ने नई हंटर 350 को लंदन रेड, रियो व्हाइट और टोक्यो ब्लैक जैसे 3 नए आकर्षक रंगों में पेश किया है। अब कीमत की बात करें तो इसके कुल 3 वेरिएंट है। जिसमें बेस वेरिएंट की कीमत 1,49,900 रुपये है और यह केवल फैक्ट्री ब्लैक कलर ऑप्शन में है।
इसका मिड वेरिएंट रियो व्हाइट और डैपर ग्रे कलर ऑप्शन में है और इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1,76,750 रुपये है। नई हंटर 350 का टॉप वेरिएंट टोक्यो ब्लैक, लंदन रेड और सबसे ज्यादा मांग वाले रेबेल ब्लू कलर ऑप्शन में है और इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1,81,750 रुपये है।
40 हजार रुपए में घर ला सकते है ये बाइक
रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield Bike) हंटर 350 डाउन पेमेंट और ईएमआई में भी घर ला सकते है। अगर आप हंटर 350 खरीदने के लिए 40 हजार का डाउन पेमेंट करते है तो आपको बैंक या फाइनेंस कंपनी से 1.33 लाख रुपये का बाइक लोन लेना होगा।
मान लीजिए आपको यह रकम 5 साल के लिए 9 फीसदी की ब्याज दर पर मिलती है तो आपको 60 महीने तक करीब 3 हजार रुपये की ईएमआई देनी होगी। इस तरीके से आपके घर पर ये बाइक मात्र 40 हजार रुपये देने पर भी आ सकती है।
यह भी पढ़ें : HOP OXO : सिंगल चार्ज में 100 की स्पीड से दौड़ेगी ये Electric Bike, सिर्फ 999 रुपये में कराए बुक