Rupal Rana : हर साल कई लोग यूपीएससी के जरिए आईएएस और आईपीएस बनने का सपना देखते होंगे। कुछ लोगों के सपने हकीकत बन जाते हैं तो कुछ सपने ही रह जाते हैं। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो अपने सपनों को अपना जुनून बना लेते हैं और जब तक उनका जुनून पूरा नहीं हो जाता, वे उसे पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करते रहते हैं। आज हम आपको ऐसी ही एक लड़की की कहानी (Rupal Rana) से अवगत कराने जा रहे हैं जहां पर एक बेटी ने अपनी मां का सपना पूरा कर पूरे परिवार का नाम रोशन किया है।
रूपल राणा ने UPSC में पाया 26वां स्थान
जी हाँ, हम बात कर रहे हैं यूपी के बागपत जिले के बड़ौत की बेटी रूपल राणा (Rupal Rana) की, जिसने कुछ ऐसा ही कर दिखाया है। वह दो प्रयासों में असफल रहीं, लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी। जब भी रूपल निराश होती थीं, मां अंजू राणा उनका हौसला बढ़ाती थीं। मां का सपना था कि उनकी बेटी सफल हो, लेकिन कहते हैं न कि कभी-कभी किस्मत भी आपकी कड़ी परीक्षा लेती है।
यूपीएससी ने सिविल सेवा परीक्षा 2023 का परिणाम घोषित कर दिया है, जिसमें रूपल राणा (Rupal Rana) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मेरिट सूची में 26वां स्थान हासिल किया है। उनकी उपलब्धि पर परिवार को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
रूपल के पिता दिल्ली में हैं सब इंस्पेक्टर
रूपल राणा (Rupal Rana) का परिवार फिलहाल दिल्ली में रह रहा है। रूपल के पिता जसवीर राणा दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर हैं। रूपल ने 10वीं तक की पढ़ाई बड़ौत के जेपी पब्लिक स्कूल से की। 10वीं में उन्होंने 10 सीजीपीए हासिल किया था। इसके बाद उन्होंने बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस, पिलानी से 11वीं और 12वीं की। इसके बाद उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के देशबंधु कॉलेज से बीएससी पास की। जिसमें उन्होंने यूनिवर्सिटी में टॉप किया। रूपल राणा (Rupal Rana) ने हाल ही में घोषित यूपीएससी आईएएस 2023 के अंतिम परिणामों में AIR 26 हासिल किया है।
कड़ी मेहनत के बाद रूपल को मिली सफलता
एक दृढ़ निश्चयी उम्मीदवार से प्रतिष्ठित ऑल इंडिया रैंक (AIR) 26 हासिल करने और यूपीएससी 2023 टॉपर बनने तक का उनका अविश्वसनीय सफर वाकई प्रेरणादायक है। देश भर के महत्वाकांक्षी सिविल सेवक उनकी असाधारण सफलता के पीछे के विवरण जानना चाहेंगे। रूपला के पिता दिल्ली पुलिस में सहायक उप निरीक्षक के पद पर कार्यरत हैं। जबकि उनकी माँ गृहिणी थी। कड़ी मेहनत के बाद रूपल (Rupal Rana) ने यूपीएससी की मुख्य परीक्षा पास कर ली। इसके लिए रूपल ने 15 से 16 घंटे पढ़ाई की।
मां के निधन से टूट गई थी रूपल
घर में खुशी का माहौल था, लेकिन करीब ढाई महीने पहले रूपल (Rupal Rana) की मां अंजू राणा का बीमारी के चलते निधन हो गया। मां की मौत से रूपल अंदर से टूट गई थी, लेकिन दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर पिता जसवीर राणा ने उसका हौसला बढ़ाया और कहा कि बेटी तुम्हारी सफलता तुम्हारी मां को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इसके बाद गमगीन माहौल में रूपल (Rupal Rana) ने यूपीएससी का इंटरव्यू पास कर लिया और 26वीं रैंक हासिल की। बेटी की सफलता से पिता जसवीर राणा, भाई ऋषभ राणा, बहन स्वीटी राणा खुश हैं।
रूपल राणा यूपीएससी की तैयारी का सफ़र
रूपल (Rupal Rana) ने बताया कि, ‘कोई लगातार पढ़ाई नहीं कर सकता, लेकिन मैंने औसतन हर दिन 8-10 घंटे पढ़ाई की। हालांकि, परीक्षा के करीब आते ही यह बढ़कर 13 घंटे हो गई थी। यह मेरा चौथा प्रयास था। मुझे खुशी है कि मैं अपने माता-पिता को गौरवान्वित कर पाई। अगर कोई पूरी तरह समर्पित है, तो वह सफल हो सकता है। दृढ़ता और निरंतरता महत्वपूर्ण है।’
रूपल (Rupal Rana) के पिता जसबीर सिंह कहते हैं कि, “मेरी बेटी ने समाज में मेरा सम्मान बढ़ाया है। उसकी 5-6 साल की मेहनत रंग लाई है। उसकी मां अब नहीं रहीं और मैं काम पर जाता था। पूरे दिन घर पर अकेले रहकर पढ़ाई करने की वजह से आज वह इस मुकाम पर पहुंची है।”
यह भी पढ़ें : जिसका करियर बर्बाद करने में सलमान खान ने नहीं छोड़ी कोई कसर, आज वहीं ‘भाईजान’ से ज्यादा बना पावरफुल