Mahakumbh: उत्तरप्रदेश के प्रयागराज में आयोजित हुए महाकुंभ (Mahakumbh) ने दुनियाभर में सुर्खियाँ बटोरी। यह मेला हर दिन किसी न किसी वजह से चर्चा का विषय रहा। इस मेले से कईं लोग वायरल हुए, तो कई लोगों की जिंदगी सुधरी। वहीं, कुछ लोगों ने कमाई के मामले में महाकुंभ (Mahakumbh) में रिकॉर्ड भी तोड़े हैं। ऐसी ही एक खबर सामने आई है, जिसमें बताया है कि एक परिवार ने महाकुंभ में करोड़ों रुपए की कमाई कर डाली है।
महाकुंभ में नाविक परिवार हुआ करोड़पति
पिंटू महरा और परिवार ने कमाए 30 करोड़
प्रयागराज के अरैल निवासी पिंटू महरा के मुताबिक उनके परिवार में करीब 100 लोग हैं। सभी के पास मिलाकर 130 से ज्यादा नावें हैं। उनका कहना है कि उनके पास पहले से करीब 12 नावें थीं। लेकिन महाकुंभ (Mahakumbh) के चलते उन्होंने 70 नई नावें बनवाईं। जिनमें सात मोटर बोट भी शामिल हैं। पिंटू महरा के मुताबिक महाकुंभ से पूरे परिवार को अच्छी आमदनी हुई है। लेकिन उन्होंने कहा कि अगर सीएम योगी आदित्यनाथ महाकुंभ (Mahakumbh) मेले का ऐसा प्रबंधन नहीं करते तो यह कभी संभव नहीं हो पाता।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी दी बधाई
एक नाविक परिवार ने महाकुम्भ-2025, प्रयागराज में 45 दिनों में ₹30 करोड़ की कमाई की है… pic.twitter.com/BqJ3OXYeio
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) March 4, 2025
यह भी पढ़ें : 6,6,6,6,6,6,6….., ग्लेन मैक्सवेल का तूफान, 278 रन की पारी से क्रिकेट की दुनिया में मचाई हलचल