Saina Nehwal : भारत की बैडमिंटन खिलाड़ी और पूर्व ओलंपिक कांस्य पदक विजेता साइना नेहवाल (Saina Nehwal) की गिनती भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ियों में होती है. वह बैडमिंटन में ओलंपिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी हैं. उन्होंने लंदन ओलंपिक में कांस्य पदक जीता था. इसके अलावा वर्ल्ड चैंपियनशिप में भी उन्होंने भारत के लिए दो मेडल जीते हैं. काफी समय से बैडमिंटन के क्षेत्र में साइना अच्छा काम कर रही हैं और देश का नाम रोशन कर रही हैं. उन्होंने देश को कई जगहों पर गौरवान्वित किया है. लेकिन में हाल ही एक बात का खुलासा हुआ है जिससे उनके फैन्स काफी दुखी हो सकते हैं.
Saina Nehwal ने किया बड़ा खुलासा
दरअसल एक इंटरव्यू के दौरान खुद साइना (Saina Nehwal) ने इस बात का खुलासा किया है कि वह गठिया से पीड़ित हैं और उन्हें इस साल के अंत तक इस खेल में अपने भविष्य के बारे में निर्णय लेना होगा. क्योंकि इस बीमारी के कारण उनके लिए सामान्य दिनों की तरह अभ्यास करना मुश्किल हो गया है. साइना नेहवाल (Saina Nehwal) जो कि देश की स्टार शटलर और ओलंपिक मेडल विनर हैं वह इन दिनों अपनी गंभीर बीमारी से परेशान हैं. साइना गठिया से उभर नहीं पा रही हैं इससे उनकी प्रैक्टिस भी बाधित हो रही हैं. जिसके चलते वह अब अपने सन्यास का मन भी बना चुकी हैं.
इस साल के अंत तक संन्यास पर ले लेंगी फैसला
पेरिस ओलिंपिक में भारतीय दल के नेता गगन नारंग के ‘हाउस ऑफ ग्लोरी’ पैसिफिक में साइना नेहवाल (Saina Nehwal) ने बताया कि इस बीमारी की वजह से उनके लिए आम दिनों की तरह प्रैक्टिस करना मुश्किल हो गया है. पूर्व ओलंपिक मेडल विजेता साइना नेहवाल ने खुलासा किया है कि वह गंभीर अर्थराइटिस से पीड़ित हैं, जिससे उनके खेल का भविष्य संकट में है. 34 साल की बैडमिंटन प्लेयर साइना नेहवाल ने बताया कि इस बीमारी के कारण उनकी प्रशिक्षण क्षमता काफी सीमित हो गई है. जिससे उन्हें इस साल के अंत तक सन्यास लेने पर विचार करना पड़ सकता है.
गठिया रोग से पीड़ित हैं बैडमिंटन खिलाड़ी साइना
साइना नेहवाल (Saina Nehwal) ने कहा,
‘मेरे घुटने की हालत बहुत खराब है. मुझे गंभीर अर्थराइटिस है. मेरा कार्टिलेज खराब हो गया है. आठ-नौ घंटे तक की ट्रेनिंग करना मेरे लिए अब बहुत मुश्किल हो गया है. मुझे लगता है कि मुझसे अब ये ज्यादा दिन नहीं हो पाएगा. क्योंकि दो घंटे का प्रशिक्षण करने से मैं कोर्ट में अच्छा प्रदर्शन नहीं पाउंगी. इसके लिए मुझे काफी घंन्टों तक मेहनत करनी होती है जो अब मुझसे नहीं हो पाएगी.’
स्टार भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी ने कहा कि, ‘ओलंपिक में खेलना हर किसी का बचपन का सपना होता है. आप उस स्तर तक पहुंचने के लिए प्रारंभिक स्तर तक की तैयारी कर लें.’
अब ज्यादा देर नहीं कर सकती प्रैक्टिस
साइना (Saina Nehwal) ने आगे बताया कि, ‘मैंने बेहद कड़ी मेहनत की है. मैंने तीन ओलंपिक में भाग लिया. मैंने उन सभी में अपना शत-प्रतिशत योगदान दिया. मैं इस पर गर्व कर सकती हूं और इससे खुश हो सकती हूं. मेरा करियर भी चल रहा है और इस पर मुझे गर्व है. मैंने जो कुछ हासिल किया उसे मैं खुश हूं. मैं इस साल के अंत तक सन्यास लेंने का विचार कर रही हूँ.’ बता दें साइना (Saina Nehwal) ने देश का नाम कईं टूर्नामेंट में बढाया है. इसके लिए उन्हें पद्मश्री पुरस्कार से भी नवाजा जा चुका हैं.
साइना ने जीता है भारत के लिए ओलंपिक पदक
इतना ही नहीं स्टार खिलाड़ी साइना (Saina Nehwal) राजनीति से भी जुड़ी हुई हैं. वह भारतीय जनता पार्टी की भी सदस्य हैं. उन्होंने एक साल से भी अधिक समय पहले फाइनल टूर्नामेंट सिंगापुर ओपन के रूप में खेला था जिसमें वह शुरुआती दौर में हार कर बाहर हो गई थी. वहीं उनकी बीमारी अर्थराइटिस के बारे में बताए तो यह कई प्रकार होते हैं, लेकिन सबसे आम प्रकार रूमेटोइड प्रकार के अर्थराइटिस और ऑस्टियोआर्थराइटिस हैं. इसमें व्यक्ति के घुटने और जोड़ों में भयंकर दर्द रहें लगता हैं. जिससे उसका चलना, दौड़ना कष्टप्रद हो जाता है.
यह भी पढ़ें : जय शाह के आईसीसी चैयरमैन बनने से पाकिस्तान की हुई बल्ले-बल्ले, PCB को मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी