Saurabh Case : मेरठ में हुए सौरभ हत्याकांड (Saurabh Case) का विरोध पूरे देश में हो रहा है और सौरभ के हत्यारों को सजा देने के लिए मुहीम छेड़ी जा चुकी है। वहीं सौरभ (Saurabh Case) की बेरहमी से हत्या करने के आरोपी साहिल और मुस्कान को गिरफ्तार कर लिया था। उन्हें जेल में बंद हुए एक सप्ताह गुजर गया है। पिछले कुछ दिनों तक जेल में कोई मिलने नहीं आया।
सातवें दिन बुधवार को साहिल की नानी पुष्पा देवी चौधरी चरण सिंह जेल पहुंचीं। अनुमति के बाद उन्होंने साहिल से मुलाकात की। आधे घंटे बाद बाहर आकर उन्होंने कईं चौकाने वाले खुलासे किए है।
Saurabh Case : साहिल की नानी ने किए बड़े खुलासे
सौरभ केस (Saurabh Case) में आरोपी साहिल की नानी ने मीडिया से बातचीत की है और उन्होंने कहा की साहिल ने कुछ नहीं किया, जो कुछ हुआ मुस्कान ने किया। हालांकि साहिल ने गलती नहीं, बल्कि मुस्कान ने गलती की है। सौरभ की हत्या पर पुष्पा ने कहा कि जो कुछ भी होता है ईश्वर की मर्जी से होता है।
पुष्पा देवी साहिल के साथ उसके पुश्तैनी मकान में भूतल पर रहती थीं। पहली मंजिल पर साहिल की अपनी रहस्यमयी दुनिया थी। पुष्पा के मुताबिक, उन्हें नहीं पता कि ऊपर क्या होता था। लेकिन उन्हें इतना पता है कि साहिल तंत्र क्रिया नहीं करता था। वह सिर्फ भोले बाबा को मानता था और उनकी तस्वीर लगाता था।
काला जादू करने की बात को किया खारिज
17 साल पहले बेटी की मौत के बाद से पुष्पा साहिल के साथ थीं। जेल में मुस्कान से मिलने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मुस्कान से उनकी कभी मुलाकात नहीं हुई। ऐसे में जेल में उससे मिलने का कोई मतलब नहीं है। जो हुआ बहुत गलत हुआ। ऐसा नहीं होना चाहिए था।
लेकिन जो भी हुआ वह किसने किया? क्यों किया? इसे लेकर वह अभी भी असमंजस में है। उसके दो मामाओं पर काला जादू किए जाने की बात गलत है। उनकी मौत हो चुकी है। उन दोनों ने कभी काला जादू नहीं किया।
साहिल की नानी ने मुस्कान पर लगाए आरोप
सौरभ केस (Saurabh Case) में दोनों को क्या सजा मिलनी चाहिए? इस सवाल पर पुष्पा ने कहा कि यह तो कोर्ट और वकील तय करेंगे। मुझे इसकी जानकारी नहीं है। जेल में पुष्पा एक थैले में केले, नमकीन, बिस्किट और साहिल के कपड़े लेकर गई थी। जेल जाते और बाहर आते समय जब लोगों ने पुष्पा से बात करने की कोशिश की तो उसे बताया कि साहिल ने मुस्कान के साथ मिलकर एक व्यक्ति की हत्या की है और नानी कह रही है कि मुस्कान ने यह सब किया है।
साहिल की नानी बोली साहिल था नशे का आदी
साहिल की नानी ने यह भी खुलासा किया कि साहिल दो तरह के नशे का आदी था। एक नशा और दूसरा महिला का नशा। इस बीच, मेरठ जेल अधीक्षक डॉ. वीरेश राज शर्मा ने कहा कि साहिल की दादी ने जेल में मुलाकात के लिए पर्ची सही तरीके से लगाई थी।
इसलिए उन्हें साहिल से मिलने दिया गया। हालांकि साहिल की दादी ने यह भी कहा कि सौरभ राजपूत (Saurabh Case) के साथ जो हुआ वह गलत है। दोनों को क्या सज़ा मिलनी चाहिए यह तय करना कोर्ट का काम है। वह इस बारे में कुछ नहीं जानती।
यह भी पढ़ें : झारखंड के दर्जी के लिए IPL 2025 बना भगवान का वरदान, ड्रीम11 पर पैसा लगा बना 3 करोड़ का मालिक