Saurabh-Murder-Case-Accused-Muskan-Is-Pregnant

Saurabh Murder Case : उत्तरप्रदेश के मेरठ में हुए सौरभ हत्याकांड (Saurabh Murder Case) का मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। इस हत्या के मुख्य आरोपी मुस्कान और उसका प्रेमी साहिल चर्चा में हैं। कभी जेल में नशा मांगने को लेकर तो कभी बैरक में साथ रहने को लेकर। लेकिन अब इस मामले में नया मोड़ आ गया है।

हत्या की मुख्य आरोपी मुस्कान को लेकर सीएमओ ने चौंकाने वाला राज खोला है। जानकारी के मुताबिक पति सौरभ की हत्या के आरोप में जेल के अंदर बंद हत्यारोपी मुस्कान मां बनने वाली है। जब से यह खबर सामने आई है हर किसी के मन में एक ही सवाल है कि मुस्कान के पेट में किसका बच्चा है?

Saurabh Murder Case की मुख्य आरोपी मुस्कान है प्रेग्नेंट

Saurabh Murder Case

सौरभ हत्याकांड (Saurabh Murder Case) में प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ जेल में बंद मुस्कान रस्तोगी गर्भवती है। मुस्कान की हालत बिगड़ने पर जिला अस्पताल से जेल पहुंची महिला डॉक्टरों की टीम ने उसका प्रेग्नेंसी टेस्ट कराया। सीएमओ डॉ. अशोक कटारिया ने बताया कि प्रेग्नेंसी टेस्ट पॉजिटिव आया है।

वरिष्ठ जेल अधीक्षक डॉ. वीरेश राज शर्मा ने बताया कि मुस्कान का शुक्रवार या सोमवार को अल्ट्रासाउंड कराया जाएगा। अब सबके मन में यही सवाल उठ रहा है कि इस बच्चे का पिता कौन है?

25 से 30 दिन की गर्भवती हैं आरोपी मुस्कान

Saurabh Murder Case

जिला जेल में प्रेग्नेंसी टेस्ट के दौरान मुस्कान 25 से 30 दिन की गर्भवती पाई गई। माना जा रहा है कि सौरभ की हत्या (Saurabh Murder Case) करने के बाद मुस्कान कसोल गई और गर्भधारण कर लिया। जेल प्रशासन अब मुस्कान को अलग बैरक में रख सकता है। उसे गर्भवती महिला वाली सभी सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी।

सोमवार को साहिल की नानी पुष्पा उससे मिलने दूसरी बार जेल पहुंची। उन्होंने साहिल को भरोसा दिलाया कि जमानत मिलने के बाद उसे जल्द ही रिहा कर दिया जाएगा।

डॉक्टर्स ने की पुष्टि

Saurabh Murder Case
रिपोर्ट की माने तो अभी जेल अधिकारी को डॉक्टरों की लिखित रिपोर्ट नहीं मिली है। लेकिन मौखिक तौर पर बताया गया है कि मुस्कान गर्भवती है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अशोक कटारिया ने पुष्टि करते हुए बताया कि सौरभ हत्याकांड (Saurabh Murder Case) की आरोपी मुस्कान की प्रारंभिक जांच की गई है।

जिसमें पता चला है कि वह गर्भवती है। अब मुस्कान का अल्ट्रासाउंड होगा। जिससे गर्भावस्था की स्थिति और अवधि का पता लगाने में मदद मिलेगी।

क्या है Saurabh Murder Case का पूरा मामला?

Saurabh Murder Case
यह मामला पूर्व मर्चेंट नेवी अधिकारी सौरभ राजपूत की हत्या से जुड़ा है। जिनकी हत्या 4 मार्च की रात को मेरठ जिले के इंदिरानगर स्थित उनके घर में कर दी गई थी। मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल पर आरोप है कि उन्होंने सौरभ (Saurabh Murder Case) को नशीला पदार्थ खिलाकर उसकी चाकू घोंपकर हत्या कर दी। इसके बाद शव के टुकड़े-टुकड़े करके ड्रम में भरकर उसमें सीमेंट भर दिया गया था।

यह भी पढ़ें : मुंबई इंडियंस को उन्हीं के घर में रौंदने के बाद खुश नजर आए रजत पाटीदार, मैच के बाद बताया कहां पलटी बाजी