Saurabh Case

Saurabh Rajput : उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक दिल दहला देने वाला हत्याकांड  सामने आया है। दरअसल, सौरभ राजपूत (Saurabh Rajput) नाम के शख्स की हत्या उसकी पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर की है। 29 वर्षीय सौरभ राजपूत लंदन में काम करता था और पिछले महीने ही लौटा था। अब सौरभ की पोस्टमार्ट्म रिपोर्ट सामने आई है। जिसे देखने के बाद हर कोई हैरान रह गया है। 

Saurabh Rajput की मौत हुई दर्दनाक

Murder Mystery

सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हुए हैं। जिसमें दिख रहा है कि कैसे सौरभ राजपूत (Saurabh Rajput) की मां अपने बेटे के शव से लिपटकर रो रही है। पत्नी मुस्कान और उसका प्रेमी साहिल शुक्ला पुलिस की हिरासत में हैं। सौरभ को खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर बेहोश कर दिया गया और फिर साहिल ने चाकू से गोदकर उसकी हत्या कर दी।

जब इतना भी नहीं संभला तो शव (Murder Mystery) के 15 टुकड़े कर प्लास्टिक के ड्रम में डालकर सीमेंट से ढक दिया गया। यह इतना खौफनाक है कि हर जगह चर्चा हो रही है कि एक पत्नी ऐसा कैसे कर सकती है।

पत्नी ने प्रेमी संग की थी पति की हत्या

Murder Mystery

दोनों की एक 6 साल की बेटी भी है। हर कोई यही सोच रहा है कि  नशे की लत किसी व्यक्ति को इतना क्रूर कैसे बना सकती है। सौरभ (Saurabh Rajput) लंदन में नौकरी करता था और अपनी बेटी पीहू का जन्मदिन मनाने के लिए मेरठ आया था। साथ ही वह अपना पासपोर्ट रिन्यू कराना चाहता था। ताकि जल्द वापस लौट सके। लेकिन उसकी योजना पूरी नहीं हो सकी। साजिश के तहत उसका पासपोर्ट छिपा दिया गया और उसकी हत्या (Murder Mystery) की साजिश रची गई।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा

Murder Mystery

सौरभ राजपूत (Saurabh Rajput) हत्याकांड में पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट भी सामने आ गई है। पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉक्टर भी शव देखकर हैरान रह गए। डॉक्टर ने कहा- सौरभ के साथ जो हुआ। वह बेहद भयावह था। चाकू के तीन वार सीधे उसके दिल पर किए गए। जिससे उसका दिल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। उन्होंने आज तक किसी शव (Murder Mystery) का ऐसा पोस्टमॉर्टम नहीं किया है।

सौरभ की 15 दिन पहले हुई हत्या

Murder Mystery

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि सौरभ राजपूत (Saurabh Rajput) की हत्या (Murder Mystery) दो सप्ताह पहले की गई थी। उसके शव को जलाने का भी प्रयास किया गया था। डॉक्टरों ने बताया कि शव की चमड़ी लटक रही थी और सारे दांत हिल रहे थे। मेरठ के सीएमओ डॉ. अशोक कटारिया ने बताया कि उन्होंने अपने 30 साल के करियर में हत्या (Murder Mystery) का ऐसा मामला कभी नहीं देखा।

यह भी पढ़ें : जाह्नवी और सारा का उजड़ा बना बनाया करियर, 25 साल की एक्ट्रेस ने छिनी 5 ब्लॉकबस्टर फिल्में