School Fees Increased By 200% In Up, Know What Is The Truth?
School fees increased by 200% in UP, know what is the truth?

Schools Fees: उत्तर प्रदेश (UP News) में अभिभावकों को बड़ा झटका लगा है। प्रदेश के सभी सरकारी और सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में फीस बढ़ोतरी (Schools Fees) का शासनादेश जारी हो गया है। इसके अनुसार कक्षा 9 से 12 तक की फीस में करीब 180 से 200 फीसदी तक की बढ़ोतरी की गई है।

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने इस बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है। यह बढ़ी हुई फीस इसी सत्र से तत्काल प्रभाव से लागू होगी। इस संबंध में उत्तरप्रदेश (UP News) शासनादेश 9 मई को जारी किया गया था।

यूपी के स्कूलों में जारी हुआ फीस बढ़ाने का आदेश

Up News

यूपी (UP News) के संयुक्त सचिव नीलेश कुमार सिंह की ओर से बताया गया कि सहायता प्राप्त निजी विद्यालयों में शुल्क निर्धारण के संबंध में शासनादेश संख्या-2072(1)15-07-2009 दिनांक 15-01-2010 एवं उसके बाद समय-समय पर जारी पूर्व शासनादेशों के अधिक्रमण में राज्यपाल विभिन्न मदों की वर्तमान शुल्क दरों में वृद्धि करने तथा उसके स्थान पर संशोधित शुल्क दरें लागू करने की सहर्ष स्वीकृति देते हैं।

काफी समय से सरकारी विद्यालयों की फीस (Schools Fees) में कोई वृद्धि नहीं की गई थी। जिसके बाद अब सरकार ने इसे लागू कर दिया है। इससे कक्षा 9वीं से 12वीं तक के बच्चों एवं उनके अभिभावकों को हर माह अतिरिक्त फीस देनी होगी।

अंतिम बार 2010 में बढ़ाई गई थी स्कूल की फीस

यूपी (UP News) के कक्षा 9वीं एवं हाईस्कूल की बात करें तो हर माह 61 रुपये की वृद्धि की गई है। जबकि 11वीं और 12वीं में 69 रुपये प्रतिमाह फीस (Schools Fees) बढ़ाई गई है। इस तरह कुल फीस में करीब ढाई से तीन गुना तक की बढ़ोतरी हुई है। बता दें कि प्रदेश के सरकारी स्कूलों और सहायता प्राप्त स्कूलों में आखिरी बार 2010 में फीस बढ़ाई गई थी।

बता दें कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम लागू होने के बाद से यूपी (UP News) के माध्यमिक स्कूलों में 5वीं से 8वीं तक की कक्षाओं को नि:शुल्क शिक्षा दी जाती है। सरकारी स्कूलों और सहायता प्राप्त स्कूलों में फीस बढ़ोतरी के कारण 2540 सरकारी स्कूलों और 4512 सहायता प्राप्त माध्यमिक स्कूलों में कक्षा नौ से इंटरमीडिएट तक के करीब 30 लाख बच्चे पढ़ रहे हैं।

जानिए फीस बढ़ाने के बाद कितना देना होगा शुल्क

Up News

अभी तक यूपी (UP News) के कक्षा नौ और हाईस्कूल के सभी विद्यार्थियों की फीस (Schools Fees) 394 रुपये थी। अब इसे बढ़ाकर 1130 रुपये सालाना कर दिया गया है। इसका मतलब है कि एक विद्यार्थी हर महीने करीब 33 रुपये जमा कर रहा था। अब हर महीने 94 रुपये फीस देनी होगी। इस तरह सालाना 61 रुपये और 736 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। 1

1वीं और 12वीं की फीस पहले 462 रुपये थी. जिसे बढ़ाकर 1290 रुपये कर दिया गया है. पहले छात्रों को हर महीने 38.50 रुपये फीस देनी होती थी, जो अब 107.50 रुपये हो गई है. फीस के अलावा अन्य मदों में भी बढ़ोतरी की गई है

फीस बढ़ाने का आदेश निकला फर्जी

Up News

इस आदेश के वायरल होने के बाद यूपी (UP News) के शिक्षक संगठनों ने भी खुशी जताई है। क्योंकि फीस (Schools Fees) बढ़ने से उन्हें काफी राहत मिलती। इस सरकारी आदेश को लेकर माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेंद्र देव ने कहा कि यह फर्जी है।

ऐसा कोई आदेश जारी नहीं किया गया है। विभाग के उप सचिव संजय कुमार ने कहा कि इस नाम का कोई अधिकारी फिलहाल विभाग में तैनात नहीं है। ऐसा कोई आदेश जारी नहीं किया गया है।

यह भी पढ़ें : जवान दिखने के लिए हेयर ट्रांसप्लांट करवाना शख्स को पड़ा महंगा, 15 दिनों में ही हो गई दर्दनाक मौत