Scolded Dog : इन दिनों दिल्ली-एनसीआर में कुत्तों का आतंक प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। लोग कुत्तों के आतंक को देखकर डर रहे हैं। यही वजह है कि लोग कुत्तों को बांधकर रखने और उन्हें काबू में रखने के लिए भी कहते हैं। हाल ही में देखा गया है कि कुत्तों के साथ-साथ कुत्तों के मालिकों का आतंक भी बढ़ता जा रहा है।
अगर कोई कुत्ते को डांटता (Scolded Dog) है, तो झगड़े हो जाते हैं। जब कुत्तों को घर में खाना खिलाने या किसी तरह काबू में रखने के लिए कहा जाता है तो कुत्ते के मालिक भड़क जाते हैं।
ग्रेटर नोएडा में कुत्ते को डांटा तो काट दी नाक
हाल ही में इसका एक मामला सामने आया है। दरअसल ग्रेटर नोएडा में एक व्यक्ति ने कुत्ते को डांटा (Scolded Dog) तो वह हरकत उसकी जान पर ही आ गई। इस ग्रेटर नोएडा के मामले में सुखवीर सिंह गांव नाटो की मड़िया में किराए के मकान में रहते हैं। 8 जुलाई की रात करीब 10 बजे सतीश उर्फ लाला, तुषार और अमित अचानक लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से लैस होकर उनके घर आ धमके।
इन लोगों ने उनके बेटे के साथ मारपीट की और धारदार हथियार से उसकी नाक काट दी। जब उनकी बहू मुन्नी देवी अपने बेटे को बचाने आईं, तो इन लोगों ने उनके साथ भी मारपीट की।
जानिए क्या है पूरी घटना?
घटना ग्रेटर नोएडा के बीटा-2 थाना क्षेत्र के नट मढैया गांव की है। जहां अलीगढ़ निवासी सुखबीर सिंह अपने परिवार के साथ किराए पर रहते हैं। मंगलवार रात उनका बेटा देवेंद्र अपने घर में एक गाने पर डांस कर रहा था। इसी दौरान पड़ोसी का पालतू कुत्ता (Scolded Dog) घर में घुस आया और भौंकने लगा।
यह देख देवेंद्र ने कुत्ते को डांटकर (Scolded Dog) भगा दिया। इससे गुस्साए पड़ोसी सतीश ने अपने भाई अमित और बेटे तुषार के साथ मिलकर देवेंद्र की पिटाई कर दी और उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले में देवेंद्र की नाक कट गई और उसकी पत्नी को भी पीटा गया।
पुलिस ने मामला दर्ज कर दो को किया गिरफ्तार
इसके बाद देवेंद्र को इलाज के लिए अलीगढ़ के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। सुखवीर सिंह ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उनके बेटे को अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां से उसे दिल्ली के एम्स रेफर कर दिया गया।
इस मामले में पुलिस ने सतीश, तुषार और अमित के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। तीसरे की तलाश की जा रही है।