Search-Operation-Continues-In-India-After-Ceasefire

Search Operation : भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम को लेकर सहमति बन गई है। शनिवार 10 मई की शाम 5 बजे से दोनों देशों में संघर्ष विराम लागू हो गया है। इसी बीच सेना फिर भी आतंक का सफाया करने में लगी हुई है। जिसके चलते सेना का बड़ा सर्च ऑपरेशन चल रहा है।

पाकिस्तान की ओर से कई ड्रोन और मिसाइल हमले की कोशिश की गई। जिन्हें भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने नाकाम कर दिया। इसके बाद पठानकोट एयर बेस के आसपास के इलाके में यह सर्च ऑपरेशन (Search Operation) शुरू किया गया है।

सीजफायर के बाद सेना का सर्च ऑपरेशन शुरू

Search Operation

सेना का मानना ​​है कि ये ड्रोन और मिसाइल इसी इलाके में गिरे होंगे। इसलिए किसी भी तरह के विस्फोटक पदार्थ या अवशेष की तलाश की जा रही है। सेना के साथ पंजाब पुलिस भी इस ऑपरेशन (Search Operation) में शामिल है। एयर बेस के आसपास के जंगल इलाकों में भी यह ऑपरेशन चल रहा है।

जम्मू-कश्मीर के नगरोटा में संघर्ष विराम उल्लंघन के दौरान संदिग्ध गतिविधि देखी गई है। सैन्य स्टेशन पर तैनात एक संतरी की घुसपैठिए से झड़प हो गई। संतरी को मामूली चोटें आई हैं। घुसपैठियों का पता लगाने के लिए सर्च ऑपरेशन (Search Operation) जारी है।

नगरोटा, पठानकोट समेत कई जगह ऑपरेशन जारी

Search Operationजम्मू-कश्मीर के नगरोटा में संघर्ष विराम उल्लंघन के दौरान आतंकी हमले की खबर झूठी निकली है। इससे पहले न्यूज एजेंसी एएनआई पर ऐसी जानकारी दी गई थी कि हमला हुआ है। हालांकि, कुछ संदिग्ध गतिविधियां बताई जा रही हैं। सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान (Search Operation) शुरू कर दिया है।

अन्तर्राष्ट्रीय सीमा और LOC पर भी छानबीन जारी

Search Operation
हमारे बहादुर जवानों ने तलाशी (Search Operation) के दौरान पूरे इलाके की घेराबंदी कर ली है। हीरानगर इलाका जहां आतंकी देखे गए हैं, वह अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटा हुआ है। ऐसी भी संभावना है कि आतंकी हाल ही में घुसपैठ करके इस इलाके में पहुंचे हैं।

दरअसल पहाड़ी इलाके में बर्फ भी पिघल रही है और मौसम बदल रहा है, इसलिए आतंकी जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ की कोशिश कर रहे हैं। खास तौर पर अंतरराष्ट्रीय सीमा और एलओसी इलाके से।

पाक अधिकृत कश्मीर में आतंकियों के अड्डे

Search Operation

वही सूत्र यह भी बताते हैं कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में लीपा संप्रदाय, निकियाल संप्रदाय, खुइरेट्टा संप्रदाय, जंदरुत, हाजिरा, डुंगी, हेड मारला ऑफ सियालकोट, पाकिस्तान के शकरगढ़ में अपने लॉन्चपैड ट्रेनिंग कैंप सक्रिय कर दिए हैं।

सेना फिलहाल ऑपरेशन (Search Operation) कठुआ चला रही है। ताकि जल्द से जल्द इन जैश आतंकियों को मार गिराया जा सके। अभी तक मारे गए आतंकियों के पास से एम4 राइफल भी बरामद की गई है।

यह भी पढ़ें : BCCI ने कप्तानी सौंपने से किया इनकार, तो नाराज विराट कोहली ने लिया टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट, जानिए क्या है सच्चाई?