Seema Haider: सोशल मीडिया पर अपने डांस से लोगों को दीवाना बनाने वाली यूट्यूबर सीमा हैदर (Seema Haider) ने खुशखबरी दी है। इस खबर के बाद सोशल मीडिया पर हलचल मच गई है। हर कोई अपने-अपने तरीके से कमेंट कर रहा है। सीमा हैदर के पहले से ही 4 बच्चे हैं और उन्हें लेकर वह पाकिस्तान से भागकर नोएडा आ गई और यहां उसने सचिन मीना से शादी कर ली और घर बसा लिया। लोगों को उनके वीडियो और उनका डांस दोनों ही खूब पसंद आते हैं। अब ऐसे में सीमा हैदर ने बड़ी खबर दी है।
Seema Haider ने दिया पांचवें बच्चे को जन्म
सीमा हैदर (Seema Haider) ने भारत में अपने पहले बच्चे को जन्म दिया है। आपको बता दें कि पिछले साल सीमा हैदर ने अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर एक वीडियो जारी किया था। जिसमें सीमा-सचिन ने बताया था कि सीमा सात महीने की प्रेग्नेंट हैं। अब घर नन्हे मेहमान की किलकारी से गूंज रहा है। प्यार की खातिर पाकिस्तान से नेपाल की सीमा पार कर भारत आने वाली सीमा हैदर (Seema Haider) 5वीं बार मां बन गई हैं। यह बच्चा सीमा हैदर और सचिन मीना का है डॉक्टर का कहना है कि मां और बच्चा दोनों ठीक हैं। उन्हें जल्द ही अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी।
परिवार में खुशी का माहौल
आपको बता दें कि बेटी के जन्म से पहले सीमा हैदर (Seema Haider) की गोदभराई की रस्म हुई थी। जिसमें पूरा परिवार शामिल हुआ था। वहीं सीमा हैदर के वकील और भाई एपी सिंह पहले ही कह चुके हैं कि वह सीमा हैदर के बच्चे को भारतीय नागरिकता दिलवाएंगे। इस मौके पर सीमा हैदर के भाई और वकील एपी सिंह ने बधाई दी है। उन्होंने एक वीडियो जारी कर कहा कि यह पूरे देश और दुनिया के लिए बहुत खुशी की बात है। उन्होंने कहा कि यह बहुत खुशी की बात है कि सीमा मीना और सचिन मीना के वैवाहिक जीवन में सुबह 4 बजे धन लक्ष्मी का आगमन हुआ है। यानी बेटी का जन्म हुआ है।
सीमा और सचिन को मिल रही सभी से बधाई
View this post on Instagram
इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि सीमा (Seema Haider) की डिलीवरी बिल्कुल सामान्य रही। मां और बच्चा दोनों पूरी तरह स्वस्थ हैं। समस्त मीना समाज, समस्त देश व समस्त विश्व के लिए जिसमें सीमा व सचिन मीना को चाहने वाले तथा सनातन धर्म में आस्था रखने वाले सभी धर्म, जाति, समुदाय, क्षेत्र व संप्रदाय के लोग शामिल हैं। यह उनके लिए बधाई का विषय है। सीमा पूर्ण रूप से स्वस्थ है। हम उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं।
सचिन से प्यार के चलते भारत पहुंची थी सीमा
बता दें कि सीमा हैदर (Seema Haider) को पबजी खेलते समय रबूपुरा निवासी सचिन मीना से प्रेम हो गया था। इसके बाद पाकिस्तान की सीमा अपने पति को छोड़कर नेपाल के रास्ते भारत आ गई। सीमा के साथ उसके चार बच्चे भी आ गए। यहां आकर सीमा ने अपने प्रेमी सचिन मीना से विवाह कर लिया। फिर वहां से वह बच्चों के साथ बस में सवार होकर भारत में दाखिल हुई। 13 मई 2023 को अवैध तरीके से भारत में दाखिल होने के मामले में सीमा हैदर को उसी साल 4 जुलाई को गिरफ्तार भी किया गया था। जिसके बाद कोर्ट ने सीमा हैदर (Seema Haider) को जमानत दे दी थी।
यह भी पढ़ें : लगातार दूसरी बार ख़िताब जीतेगी KKR! टूर्नामेंट शुरू होने से एक 5 दिन पहले इस खूंखार गेंदबाज को किया टीम में शामिल