Selfie-Mishap-In-Pune-Girl-Fallin-100-Ft-Vally

Selfie Mishap In Pune : पिछले दिनों मुंबई से रायगढ़ में स्टार इन्फ्लुएंसर अनवी कामदार की मौत की घटना सामने आई थी. अब महाराष्ट्र के सतारा जिलों में सेल्फी के चक्कर (Selfie Mishap In Pune) में एक लड़की ने अपनी जान जोखिम में डाल दी. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है. लड़की को स्थानीय लोगों द्वारा सुरक्षित निकाल लिया गया है। हालांकि ये पहली ऐसी घटना नहीं है, सेल्फी और वीडियो के चक्कर में कई लोगों अपनी जान भी गंवा चुके हैं।

100 फीट खाई में गिरी युवतीSelfie Mishap In Pune

महाराष्ट्र के सतारा में रेलवे स्टेशन बोरने घाट पर सेल्फी लेने के लिए लड़की घाटी के पास खड़ी थी. सेल्फी लेने के दौरान वो बैलेंस नहीं बना सकी और उसका पैर फिसल गया और वह 100 फीट नीचे गिर गई. लड़की के गिरने के बाद स्थानीय लोग मदद के लिए आगे आए और जैसी-तैसी लड़की को बाहर निकाला गया था. दरअसल लड़की की पहचान पुणे के वारजे निवासी नसरीन कुरैशी के तौर पर की गई है. नसरीन की उम्र 29 बताई जा रही है.

सातारा में नसरीन के साथ हुआ हादसा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sakal News (@sakalmedia)

जैसे ही नसरीन सेल्फी लेने के चक्कर में निचे गिरी (Selfie Mishap In Pune) और इसकी जानकारी लोगों को लगी तो उन्होने तुरंत बचाव ऑपरेशन शुरू किया. और स्थानीय लोगों ने कई घंटों की मेहनत के बाद किसी तरह घायल लड़की को बाहर निकाला. इस हादसे का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें रस्सियों के जरिए युवाओं के द्वारा लड़की को ऊपर लाया जा रहा है. इस दौरान लड़की दर्द में बुरी तरह से चिल्ला रही है और बेहद ही परेशान नज़र आ रही है. महिला को निजी अस्पताल भेजा गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

Selfie Mishap In Pune

लड़की के गिरने के बाद स्थानीय लोगों उसकी मदद के लिए आगे आए और उस लड़की को बचाया गया है. सोशल मीडिया पर सतारा का ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है. और इसमें बचाव में लड़े लोगों की काफी तारीफ़ (Selfie Mishap In Pune) हो रही है. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लड़की के नीचे गिरने के बाद लोगों का हुजूम वहां उमड़ पड़ा था. पीड़ित को पास के निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है. यहां उसका इलाज चल रहा है. पीड़ित महिला अपने एक पुरुष मित्र के साथ घाट की यात्रा पर गई थी.

मुश्किल से बची जान

Selfie Mishap In Pune

स्थानीय लोगों ने बताया कि इलाके में कुछ दिनों से भारी बारिश हो रही है और मौसम का दबाव बढ़ने (Selfie Mishap In Pune) के कारण घुमने आ रहे लोगों को भी सतर्कता बरतने के लिए कहा जा रहा है. लेकिन, वह इस दौरान अपनी सुरक्षा के साथ नजर भी बनाए हुए हैं. सोशल मीडिया पर सतारा के वीडियो शेयर किए जा रहे हैं और जान बचाने वाले लोग दूसरों कि वाहवाही लूट रहे हैं. जून महीने में भी महाराष्ट्र के संभाजी नगर में रील बनाने के चक्कर में एक लड़की की मौत हो गई थी. वो 300 फीट गहरी खाई में गिरी थी.

यह भी पढ़ें : जिस काम से मिली शोहरत, वहीं बनी मौत की वजह, रील बनाने की धुन में 300 फीट गहरी खाई में गिरी इन्फ्लुएंसर