Shocking-To-Know-Who-Is-Neeraj-Chopras-Wife-Himani-Mor

Neeraj Chopra : भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने शादी रचा ली है। 19 जनवरी को सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर कर अपनी शादी की जानकारी दी। नीरज की पत्नी का नाम हिमानी मोर है। शादी 16 जनवरी को शिमला में बेहद गोपनीय समारोह में हुई थी।

इतना ही नहीं खबरों की माने तो आज दोनों हनीमून के लिए अमेरिका गए हैं। नीरज (Neeraj Chopra) ने सभी से शादी को गोपनीय रखने को कहा था। उनके भारत लौटने के बाद ही रिसेप्शन पार्टी का आयोजन किया जाएगा। ऐसे में अब सवाल उठ रहा है की नीरज चोपड़ा की पत्नी हिमानी मोर कौन हैं?

Neeraj Chopra की पत्नी कौन?

Neera Chopra

आपको बता दें कि हिमानी मोर टेनिस खिलाड़ी रह चुकी हैं और वह अमेरिका में पढ़ाई कर रही हैं। नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) की दुल्हन हरियाणा के सोनीपत के लारसौली की रहने वाली हैं। वह सोनीपत के उसी लिटिल एंजल्स स्कूल में पढ़ती थीं, जहां भारतीय टेनिस स्टार सुमित नागल पढ़ते थे। नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) के चाचा भीम चोपड़ा ने हिमानी मोर के बारे में बताया। पानीपत के पास खांडरा गांव के रहने वाले भीम ने बताया की दो दिन पहले ही नीरज की शादी हुई है, जिसमें चुनिंदा लोगों को बुलाया गया था।

टेनिस प्लेयर रह चुकी हैं हिमानी

Neeraj Chopra

बता दें कि नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) की तरह हिमानी भी एथलीट रही हैं। वह भी खिलाड़ी हैं, जो यूएसए से खेलों की पढ़ाई कर रही हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक हिमानी टेनिस खेल चुकी हैं। वह वर्ल्ड यूनिवर्सिटी टेनिस गेम्स में भी भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं। हिमानी ने 2017 में भारत की तरफ से वर्ल्ड यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप में हिस्सा लिया था। स्कूल के मुताबिक हिमानी वर्ल्ड यूनिवर्सिटी टेनिस चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं। यह चैंपियनशिप साल 2017 में ताइवान में आयोजित की गई थी।

सहायक कोच भी रही है हिमानी

Neera Chopra

मशहूर एथलीट नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) को ऐसा जीवनसाथी मिल गया है, जो विश्व स्तर पर खेलों का प्रतिनिधित्व कर चुका है। हिमानी दिल्ली मिरांडा हाउस की छात्रा भी रही हैं। जहां से उन्होंने राजनीति विज्ञान और शारीरिक शिक्षा में स्नातक की डिग्री हासिल की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक हिमानी फ्रैंकलिन यूनिवर्सिटी में सहायक कोच भी रह चुकी हैं। नीरज (Neeraj Chopra) और हिमानी कि जोड़ी देखकर उनके फैन्स काफी खुश हो रहे हैं।

यह भी पढ़ें : मोहम्मद शमी होंगे चैंपियंस ट्रॉफी की प्लेइंग 11 से बाहर, ये नौसिखिया खिलाड़ी करेगा रिप्लेस