Shubman Gill: भारतीय टीम इन दिनों इंग्लैंड दौरे पर है, जहां मेन इन ब्लू युवा कप्तान शुभमन गिल की कप्तानी में इंग्लिश टीम के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। इस श्रृंखला में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर है। जबकि तीसरा मुकाबला आज से लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जाना है। इस मुकाबले के पहले भारतीय कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) चर्चा का विषय बने हुए है।
आपको बता दें, गिल और सारा तेंदुलकर की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। जिसके बाद दोनों की डेटिंग की खबरों ने एक बार फिर जोर पकड़ लिया है।
Shubman Gill और सारा तेंदुलकर की तस्वीर हुई लीक

दरअसल, सोशल मीडिया पर इन दिनों भारतीय टेस्ट कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) और सचिन तेंदुलकर की लाडली सारा तेंदुलकर की एक फोटो तेजी से वायरल हो रही है। यह वायरल तस्वीर, लंदन से पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह के इवेंट की है।
आपको बता दें, युवराज सिंह ने हाल ही में लंदन में एक चैरिटी डिनर का आयोजन किया था, जिसमें क्रिकेट जगत के कई सितारों ने शिरकत की थी। जिसमें विराट कोहली, क्रिश गेल, शुभमन गिल जैसे क्रिकेट्स शामिल थे। इस इवेंट में क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर भी अपनी पत्नी और बेटी के साथ पहुंचे।
All Team India’s Article read here
इन सब के बीच गिल जब स्टेज की ओर जा रहे होते है, तभी उनकी नजर डिनर टेबल पर बैठी सारा पर पड़ती है, और वह उन्हें देखकर मुस्कुराने लगते लगते है। अब गिल की यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। जिसके बाद लोग उनकी डेटिंग की अटकलें लगा रहे है।
Shubhman gill with sara tendulkar at Puma event.
– A Beautiful picture pic.twitter.com/9b81d9Ggp6
— muffatball vikrant (@Vikrant_1589) July 9, 2025
पहले भी कई मौकों पर साथ हुए स्पॉट
आपको बता दें, यह पहला मौका नहीं है, जब शुभमन गिल (Shubman Gill) और सारा तेंदुलकर किसी इवेंट में एक साथ स्पॉट किए गए हो। पहले भी दोनों ऐसे कई मौकों पर पब्लिक प्लेस पर साथ स्पॉट किया जा चुके है। इससे पहले भी दोनों के अफेयर की अफवाहों ने खूब सुर्खियां बटोरी थी। हालांकि डेटिंग को लेकर दोनों की ओर से अफवाहों पर खुलकर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।
यह भी पढ़ें: IPL 2026 से पहले इन 5 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है RCB, लिस्ट में सभी कोहली के खास