Sikar News: राजस्थान के सीकर (Sikar News) जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जिसने सोशल मीडिया पर अंधी दोस्ती पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। 22 वर्षीय युवक ने आरोप लगाया है कि इंस्टाग्राम पर दोस्ती करने वाले युवक ने उसे बंधक बनाकर तीन महीने तक शारीरिक शोषण किया और जबरन लिंग परिवर्तन का ऑपरेशन करवा दिया।
इंस्टाग्राम पर दो दोस्तों का सनसनीखेज मामला
पीड़ित ने सीकर (Sikar News) के फतेहपुर सदर थाने में आरोपी सुनील के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। शिकायत के अनुसार पीड़ित की तीन साल पहले इंस्टाग्राम पर सुनील से बातचीत होने लगी थी। आरोपी ने दुष्कर्म का वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया और उसे धमकाकर सीकर के एक निजी अस्पताल में ले गया। जहां डॉक्टरों की मिलीभगत से युवक का जबरन लिंग परिवर्तन का ऑपरेशन करवाया गया। दबाव बनाकर दस्तावेजों पर हस्ताक्षर भी करवा लिए गए।
दोस्त ने लड़के को बंधक बनाकर किया दुष्कर्म
पीड़ित ने सीकर (Sikar News) पुलिस को बताया कि करीब तीन साल पहले उसकी जान-पहचान इंस्टाग्राम पर सुनील नाम के युवक से हुई थी। काफी देर तक बातचीत करने के बाद फरवरी 2025 में सुनील ने उसे मिलने के लिए फतेहपुर बुलाया। युवक को विश्वास में लेकर खेतों में स्थित एक ढाणी में ले गया। जहां उसे बंधक बनाकर अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने के लिए मजबूर किया। आरोपी ने ढाणी में किए गए दुष्कर्म का वीडियो बनाकर पीड़ित को डराया-धमकाया।
अश्लील वीडियो बनाकर करवाया जेंडर चेंज
रिपोर्ट के अनुसार आरोपी पीड़ित को सीकर (Sikar News) के एक निजी अस्पताल में ले गया और डॉक्टरों की मिलीभगत से जबरन लिंग परिवर्तन का ऑपरेशन करा दिया। दबाव बनाकर दस्तावेजों पर हस्ताक्षर भी करा लिए गए। लिंग परिवर्तन के बाद आरोपी युवक को अपने साथ घर ले गया और तीन महीने तक उसका यौन शोषण करता रहा। एक मई को शराब के नशे में उसने पीड़ित के साथ मारपीट की। उसका मोबाइल छीन लिया और धमकी दी कि अगर किसी को कुछ बताया तो वीडियो वायरल कर देगा और जान से मरवा देगा।
पुलिस ने मामला दर्ज किया, मेडिकल जांच जारी है
इसके बाद पीड़ित ने बहुत यातना सहने के बाद पुलिस की शरण ली थी। जहां उसने मामला दर्ज कराया है। इस मामले के बाद आरोपी मौके से फरार हो चुका है। वहीं अब पुलिस ने मामले की गम्भीरता को लेते हुए मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं इसी के साथ आरोपी की तलाश जारी है। वहीं इसी के साथ सीकर (Sikar News) पुलिस पीड़ित की मेडिकल जांच भी करवा रही है।
यह भी पढ़ें : उल्लू वेब सीरीज पर बवाल के बीच गहना वशिष्ठ ने प्रियंका पर बोला हमला, कहा – ‘हॉलीवुड में सिर्फ न्यूड सीन देती हैं..’