Snake-Catcher-Girl-Video-This-28-Year-Old-Ordinary-Girl-Has-Caught-984-Snakes-Has-Been-Doing-This-Work-With-Dumb-Animals-For-10-Years

Snake catcher girl :  सोशल मीडिया पर इन दिनों एक लड़की का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में लड़की ऑफिस में सांप होने की सूचना मिलने पर वहां पर पहुंच जाती है, लड़की के हावभाव से ऐसा लगता है जैसे की वो ऑफिस से कोई दस्तावेज लेने के लिए आई हो। सांप के पास पहुंचते ही लड़की जरा सी भी नहीं झिझकती, वो सांप को सीधे अपने एक ही हाथ से पकड़े लेती है और फिर इसका रेस्क्यू कर उसे जंगल में छोड़ देती है। ये वीडियो वायरल होने के बाद अब हर कोई इस लड़की की बहादुरी को सलाम कर रहा है और जनना चाहता है कि आखिर ये लड़की है कौन और ये कैसे इतनी आसानी से सांप पकड़ रही है।

10 साल की उम्र से पकड़ रही सांप

Snake Catcher Girl
Snake Catcher Girl

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो में सांप को पकडऩे वाली 28 वर्षीय लड़की का नाम अजिता पांड़े है, जो की छित्तीसगढ़ के बिलासपुर में रहती हैं। अजिता फिलहाल तो एक अस्पताल में नर्सिंग ऑफिसर के तौर पर काम कर रही हैं, लेकिन इन्हें बेजुबान जानवरों की मदद करने में भी काफी रुची है। बताया जाता है कि 10 साल की उम्र से ही अजिता ने कई बार अपनी जान जोखिम में डालकर सांपों का रेस्क्यू किया है।

सांपों को पकड़ऩे में रुची के कारण अजिता ने एक एनजीओ के साथ रहकर सांपों को पकड़ने की ट्रेनिंग ली और इसके बारे में वन विभाग को भी जानकारी दी गई। अजिता के परिवार में माता पिता और एक बड़ी बहन भी है लेकिन कहीं भी सांप का रेस्क्यू करना होता है तो लोग सीधा अजिता (Snake catcher girl) को कॉल करते हैं।

गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है नाम

Snake Catcher Girl
Snake Catcher Girl

अजिता पांडे बचपन से ही सांपों को पकड़ रही हैं। सांपों के अलावा वो अपने घर के आसपास के आवारा पशुओं का भी बखूबी ध्यान रखती हैं। कोरोना काल में जिस वक्त लोग घरों से बाहर निकलने में भी ड़र रहे थे। उस दौरान अजिता ने करीब 984 सांपों का रेस्क्यू कर उन्हें जंगल में सुरक्षित छोड़ा था। अपने पूरे जीवन में अभी तक उन्होंने हजरों सांपो को पकड़ा (Snake catcher girl) है, जिसकी वजह से उनका नाम गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रेकॉर्ड में भी दर्ज है।

वायरल वीडियो के संबंध में एक इंटरव्यू के दौरान खुद अजिता बताती हैं कि “वो वीडियो डीएलएस कॉलेज के ऑफिस का है, जहां पर उन्हें सांप होने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचने पर कंप्यूटर के पीछे मुझे एक बड़ा सांप दिखा और मैंने उस सांप का रेस्क्यू कर उसे जंगल में छोड़ दिया”।

वीडियो देखें-

बेजुबान जानवरों के प्रति लोगों को कर रही जागरूक

Snake Catcher Girl
Snake Catcher Girl

एक इंटरव्यू में बात करते हुए अजिता (Snake catcher girl) बताती हैं कि उनके परिवार ने बचपन से ही उन्हें सिखाया है कि इंसान हो या फिर कोई बेजुबान सभी का जीवन मूल्यवान है। वह बताती हैं कि माता पिता की इसी सीख के कारण जानवरों के प्रति उनका लगाव बढा, साथ ही इस दौरान उन्होंने कहा कि- “इंसानों की मदद करने के लिए तो काफी लोग आगे आते हैं लेकिन हमारे आसपास रहने वाले जंगली जानवरों की मदद के लिए कम ही लोग आगे आते हैं।

ऐसे में हमने सांपों की सुरक्षा का जिम्मा लिया है, हम लोगों को कानूनी रूप से भी जानकारी देते हैं कि सांप को मारना गलत है, अगर सांप दिखता है तो हमे संपर्क करें। इस काम को करने से घरवालों को भी काफी सपोर्ट मिलता है और सांपों की भी रक्षा होती है”।

भारत के इन गांवों की सच्चाई देख फटी रह जाएंगी आपकी आंखें, सांपों के साथ सोते हैं लोग, यहां आने वाले शख्स-पक्षी कर लेते हैं सुसाइड

"