Son-Killed-Mother-In-Etawah-Uttarpradesh

Son Killed Mother : कलियुगी समाज में रिश्ते तार-तार हो चुके है। मां-बेटे जैसे पवित्र रिश्ते को भी यहाँ नजर लग चुकी है। ऐसा ही एक मामला यूपी के इटावा से सामने आया है। जहां पर एक बेटे ने ही अपनी मां को बेहरमी से मार (Son Killed Mother) दिया। इस घटना को सुनकर हर कोई हैरान है और अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहा है।

इटावा में महिला की हत्या का हुआ खुलासा

Son Killed Mother

दरअसल मामला यूपी के इटावा से है जहां एसपी सिटी अभय नाथ त्रिपाठी ने पुलिस लाइन में घटना का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि 29 जुलाई की सुबह थाना बलरई क्षेत्र में खंडिया पुल के पास एक महिला का शव मिला था। अगले दिन रामनिवास निवासी ग्राम बिठूना ने इसकी शिनाख्त अपनी पत्नी यशोदा के रूप में की थी।

बेटे ने ही मां को कुचलकर मारा

Son Killed Mother

रामनिवास ने बताया था कि 28 जुलाई को उसकी पत्नी घर से दवा लेने जैतपुर गई थी, फिर वहां से वापस नहीं लौटी। अगले दिन जब वह गुमशुदगी दर्ज कराने थाने गया तो उसे बलरई क्षेत्र में शव मिलने की जानकारी मिली। पति की तहरीर पर पुलिस ने शनिवार को रिपोर्ट दर्ज कर जांच तेज कर दी।

एसएसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा गठित पुलिस टीमों ने सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो एक व्यक्ति यशोदा को ले जाता हुआ दिखाई दिया। शिनाख्त करने पर युवक उसका बेटा कौशल निकला। हिरासत में लेने पर युवक ने कार से कुचलकर अपनी मां की हत्या (Son Killed Mother) करने की बात कबूल की।

मां ने की दूसरी शादी को नाराज होकर कर दी हत्या

Son Killed Mother

पुलिस अधीक्षक नगर अभयनाथ त्रिपाठी के अनुसार, यशोदा देवी ने अपने पहले पति के जीवित रहते हुए रामनिवास शर्मा से दूसरी शादी की थी। यह बात उनके बेटों खासकर कौशल शर्मा को नागवार गुजरी।

वह इसे सामाजिक कलंक मानते थे और इसी वजह से वह खुद शादी नहीं कर पा रहे थे। अपनी मां से नाराजगी और सामाजिक दबाव के चलते कौशल ने सालों पहले हत्या (Son Killed Mother) की योजना बनाई थी।

मुख्य आरोपियों को पकड़ा, अन्य की तलाश जारी

हत्या (Son Killed Mother) के बाद आरोपियों ने महिला का मोबाइल जला दिया। ताकि कोई सबूत ना रहे। पुलिस को मौके से एक स्कॉर्पियो, बाइक और तीन मोबाइल फोन मिले है। आरोपियों ने अपनी पहचान छिपाने के लिए नए सिम और मोबाइल खरीदे थे, ताकि उनकी पहचान ना हो सके।

पुलिस ने मुख्य आरोपी कौशल शर्मा के साथ रजत और बॉबी को भी गिरफ्तार कर लिया है। हत्या में शामिल सतवीर कबीर, सौरभ और एक अन्य आरोपी अभी फरार है। जिनकी तलाश में पुलिस टीमें छापेमारी कर रही है।

यह भी पढ़ें : पति बना रोड़ा, तो पत्नी ने रच डाली साजिश, ऑटो बेचकर दी 50,000 की सुपारी, लेकिन मोबाइल ने खोल दी पोल

मेरा नाम यश शर्मा है। मूलतः मैं राजस्थान के झालावाड़ जिले के भवानीमंडी क़स्बे...