Sonam Raghuvanshi

Raja Murder : मध्य प्रदेश के इंदौर से अपने पति राजा रघुवंशी की हत्या (Raja Murder) के आरोप में मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में मिल गई है। सोनम की बरामदगी पर एसपी इराज राजा का बयान सामने आया है। उन्होंने बताया कि बीती रात नंदगंज थाना क्षेत्र के एक ढाबा संचालक से सूचना मिली थी।

जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और उसे बरामद कर लिया। उन्होंने बताया कि इस संबंध में मेघालय और मध्य प्रदेश की पुलिस को सूचना दे दी गई है। जिसके बाद सोनम को सौंप दिया जाएगा।

सोनम रघुवंशी के मिलने बाद हुआ मौत का खुलासा

Raja Murder

एसपी इराज राजा ने बताया कि सोनम को एक ढाबे से बरामद कर लिया गया है। यूपी पुलिस की ओर से मध्य प्रदेश और मेघालय पुलिस को सूचना दे दी गई थी। मध्य प्रदेश पुलिस वहां से सोनम को पूछताछ के लिए ले जाएगी।

एसपी ने बताया कि बीती रात करीब एक से दो बजे गाजीपुर के नंदगंज थाने को सोनम के एक ढाबे पर मिलने की सूचना मिली। अपर पुलिस आयुक्त (विधि) अमित सिंह देर रात बाइक से डीसीपी के बंगले पहुंचे और आरोपियों से पूछताछ की।

राज और सोनम का चल रहा था अफेयर

Raja Murder

वहीं दूसरी ओर राज ने सोनम से प्रेम प्रसंग की बात तो स्वीकार की। लेकिन राजा की हत्या (Raja Murder) में संलिप्तता से साफ इनकार किया। अफसरों ने सख्ती बरती और दोनों से अलग-अलग बयान लिए गए। इस बीच नंदगंज (गाजीपुर) पुलिस ने फोन कर बताया कि सोनम काशी ढाबा पर मिली है। वह बयान देने की स्थिति में नहीं है।

राज से पूछताछ कर रहे अफसरों ने कहा कि सोनम से वीडियो कॉल के जरिए बात कराएं। सोनम शुरू में सवालों से बचती रही। वह खुद को पीड़ित और लाचार बताने की कोशिश कर रही थी। लेकिन जैसे ही कैमरा राज की तरफ घुमाया गया तो सोनम देखती रह गई।

वीडियो कॉल पर राज को देखकर टूटी और कबूला सच

Raja Murder

पुलिस अफसर ने सोनम को बताया गया कि राज और विशाल ने सबकुछ बता दिया है। इसके बाद फोन पर ही सोनम टूट गई और राजा की हत्या (Raja Murder) में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली। इसके बाद शिलांग पुलिस की एक टीम गाजीपुर भेजी गई। गाजीपुर पुलिस से कहा कि सोनम पीड़ित नहीं बल्कि आरोपी है। उसे तत्काल हिरासत में लें।

सीजेएम के बंगले में पेश किया और वहां सात दिन की रिमांड मिली। राजा हत्याकांड का खुलासा होने पर दिनभर गहमागहमी रही। एडिशनल पुलिस कमिश्नर राजेश दंडोतिया ने बताया कि शिलांग पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।

क्या है राजा की हत्या का पूरा मामला

Raja Murder

आपको बता दें कि मध्य प्रदेश के इंदौर की रहने वाली सोनम की शादी इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी से 11 मई को हुई थी। 20 मई को दोनों हनीमून के लिए मेघालय के शिलांग गए थे। 25 मई को दोनों ने अपने परिजनों से आखिरी बार बात की थी, जिसके बाद दोनों के फोन बंद हो गए।

जिसके बाद परिजनों ने मेघालय पुलिस से संपर्क किया। जिसके बाद दोनों की तलाश तेज कर दी गई। 2 जून को राजा रघुवंशी का शव खाई में मिला। जबकि सोनम अब मिली है तो उस पर राजा की हत्या (Raja Murder) का आरोप लग रहा है।

यह भी पढ़ें : 1 घर, 3 बाप-बेटे और सबकी दूसरी शादी! नागा अर्जुन का घर बना ‘सेकेंड हैंड जवानी’ का अड्डा

मेरा नाम यश शर्मा है। मूलतः मैं राजस्थान के झालावाड़ जिले के भवानीमंडी क़स्बे...