Sourav-Ganguly-Brother-His-Wife-Boat-Mishap
sourav-ganguly-brother-his-wife-boat-mishap

Sourav Ganguly: शनिवार की शाम पुरी समुद्र किनारे एक ऐसा हादसा हुआ, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया। अचानक उठी एक तेज लहर ने एक स्पीडबोट को पलट दिया और उसमें सवार सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) के भाई स्नेहाशीष गांगुली और भाभी अर्पिता गांगुली मौत के मुंह तक जा पहुंचे।

जब तक लोग कुछ समझ पाते, गांगुली के भाई-भाभी समंदर की लहरों में बहते नजर आए। अगर कुछ सेकंड की देरी होती, तो नजारा कुछ और ही होता।

लाइफगार्ड की बहादुरी से बची जान

Sourav Ganguly

सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) की भाभी अर्पिता गांगुली ने इस हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए बताया कि यह हादसा पुरी के लाइटहाउस के पास हुआ। उन्होंने लिखा कि अगर लाइफगार्ड समय पर न पहुंचते, तो शायद वह और उनके पति जिंदा न होते।

अर्पिता ने बोट ऑपरेटरों पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने बताया कि जिस बोट में वह सवार थीं, उसकी क्षमता 10 लोगों की थी, लेकिन लालच में आकर उसमें केवल 3-4 लोगों को बैठाकर रवाना कर दिया गया।

यह भी पढ़ें-गंभीर की सिफारिश पर BCCI का बड़ा फैसला, वर्ल्ड कप 2027 के लिए इन 2 खिलाड़ियों को चुना कप्तान और उपकप्तान

मुख्यमंत्री और पुलिस से करेंगी शिकायत

अर्पिता ने कहा कि वे कोलकाता लौटकर इस लापरवाही को लेकर ओडिशा के मुख्यमंत्री और पुरी के एसपी को पत्र लिखेंगी। उन्होंने यह भी कहा कि समुद्र में सुरक्षा के जो इंतजाम होने चाहिए थे, वे नदारद थे। स्थानीय लोगों ने बताया कि तेज लहरों के कारण बोट पलट गया।

Sourav Ganguly के परिवार में पसरा तनाव

इस हादसे के बाद गांगुली परिवार में तनाव का माहौल है। सौरव गांगुली (Sourav Ganguly), जो खुद भी कई बार पुरी आ चुके हैं, इस घटना से बेहद व्यथित हैं। भाई और भाभी की जान तो बच गई, लेकिन यह अनुभव किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा।

यह घटना न सिर्फ सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) के परिवार के लिए एक बड़ा झटका है, बल्कि पर्यटन सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े करती है। जिस तरह से बिना सुरक्षा मानकों के स्पीडबोट को समुद्र में उतारा गया, वह बेहद लापरवाही भरा कदम था।

इससे पहले भी ऐसी घटनाएं सामने आ चुकी हैं, लेकिन प्रशासन की तरफ से ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं। अर्पिता गांगुली ने भी अपनी पोस्ट में यही सवाल उठाया है कि आखिर क्यों हर बार पर्यटकों की जान जोखिम में डालकर लापरवाही को नजरअंदाज किया जाता है।

यह भी पढ़ें-संन्यास के बाद दोबारा मैदान में उतरेगा गब्बर, अफ्रीका के खिलाफ मैच में मिला टीम इंडिया में मौका