Stuti Charan

Stuti Charan : आईएएस अधिकारी बनने का सपना देखना और उसे पूरा करना किसी के लिए भी आसान नहीं होता। UPSC परीक्षा की तैयारी करने वाले अधिकतर उम्मीदवार इस दुविधा में रहते हैं कि नौकरी के साथ-साथ सिविल सेवा की तैयारी करें या फिर उसे छोड़ दें। कई बार तो इसी दुविधा में कुछ साल भी गुजर जाते हैं। लेकिन हमारे सामने ऐसे कई उदाहरण हैं, जिनमें UPSC उम्मीदवारों ने अपनी फुल टाइम नौकरी के साथ-साथ सिविल सेवा की तैयारी की और परीक्षा में सफलता भी हासिल की। ​​

आज हम एक ऐसी IAS अधिकारी (Stuti Charan) के बारे में बात करेंगे, जो हमेशा से समाज के कल्याण के लिए काम करना चाहती थीं।

नौकरी के साथ UPSC भी की पास

Stuti Charan

दरअसल, हम बात कर रहे हैं IAS अधिकारी स्तुति चरण (Stuti Charan) की। जिन्होंने फुल टाइम नौकरी के साथ-साथ UPSC सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी की। स्तुति चरण ने साबित कर दिया की अगर इरादा मजबूत हो, तो कोई भी मुश्किल रास्ता रोक नहीं सकता। फुल टाइम नौकरी के साथ-साथ UPSC की तैयारी करके उन्होंने तीसरा स्थान हासिल किया और IAS अधिकारी बन गईं।

यह उनकी कड़ी मेहनत और लगन का नतीजा था। जिसे वह 2012 में साकार कर पाईं। स्तुति चरण के लिए यूपीएससी की राह इतनी आसान नहीं थी, लेकिन इसके बावजूद स्तुति (Stuti Charan) ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा पास की और तीसरी रैंक हासिल कर आईएएस अधिकारी का पद हासिल किया।

दूसरी बार में स्तुति ने पाई तीसरी रैंक

Stuti Charan

स्तुति (Stuti Charan) ने साल 2012 में अपने सपने को साकार किया। वहीं, सबसे दिलचस्प बात यह है कि आईएएस अधिकारी बनने से पहले स्तुति चरण यूको बैंक में प्रोबेशनरी ऑफिसर के तौर पर काम करती थीं और नौकरी करते हुए ही उन्होंने यूपीएससी की तैयारी की। समय का सही इस्तेमाल करते हुए उसने नौकरी के साथ-साथ पढ़ाई पर भी ध्यान दिया। यह (Stuti Charan) सफर उसके लिए मुश्किल था, लेकिन उसके दृढ़ निश्चय और लगातार मेहनत ने उन्हें सफलता हाथ लगी थी।

जोधपुर निवासी स्तुति ने बैंक में किया काम

Stuti Charan

स्तुति (Stuti Charan) चरण का जन्म राजस्थान के जोधपुर जिले के खारी कल्ला गांव में हुआ था। उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा विवेकानंद केंद्र विद्यालय, भीलवाड़ा से की और फिर लाचू मेमोरियल कॉलेज ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी से स्नातक की उपाधि प्राप्त की। इसके बाद उन्होंने आईआईपीएम, नई दिल्ली से पर्सनल एंड मार्केटिंग मैनेजमेंट में पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा हासिल किया। स्तुति (Stuti Charan) ने यूको बैंक में प्रोबेशनरी ऑफिसर (पीओ) के तौर पर बैंकिंग सेक्टर में कदम रखा और यहीं से उनके जीवन की एक नई दिशा शुरू हुई। यूपीएससी की तैयारी और लगन बैंक पीओ बनने के बाद भी स्तुति ने यूपीएससी की तैयारी जारी रखी।

टॉपर्स की कहानी पढ़ खुद को दी प्रेरणा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @stuticharan

वह (Stuti Charan) हमेशा समाज की सेवा करना चाहती थी और उसका सपना आईएएस अधिकारी बनना था। आईएएस कि परीक्षा में तीसरी रैंक हासिल की थी। फिलहाल वह गुजरात के छोटा उदयपुर में तैनात है। एक बार एक इंटरव्यू में स्तुति ने कहा था कि वह बचपन से ही खुद को आईएएस बनते हुए देखने की उम्मीद के साथ बड़ी हुई है। उसने कहा की सफलता की हर कहानी उसे प्रेरित करती है। वह (Stuti Charan) खुद को प्रेरित करने के लिए हमेशा टॉपर्स की कहानियां पढ़ती थी। इससे उसे अच्छा करने की प्रेरणा मिलती थी।

यह भी पढ़ें : जब स्वरा भास्कर ने ‘वीरे दी वेडिंग’ में किया था हस्तमैथुन, नहीं याद रहा था मुस्लिम धर्म, भूल गई थी सारी शर्म ओ-हया

"